India Squad for Bangladesh Test Series 2024: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही अपने घरेलू इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर की शुरुआत करने जा रहा है। इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया का रोड टू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Road to WTC Final 2025) का सफर शुरू हो जाएगा। बांग्लादेश की टीम 1 महीने के भारत दौरे पर होगी, जहां उन्हें दो टेस्ट मैचों की सीरीज और 3 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है।
India Bangladesh Test Match 2024 इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि भारतीय टीम World Test Championship Final 2025 के लिए दावेदारी पेश कर रही है, ऐसे में हर एक टेस्ट मैच अहम हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज में व्हाईट-वाॅश करते हुए इतिहास रचा। अब उनकी नजरें इंडिया में भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला देने की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही आगामी टेस्ट सीरीज अर्थात् India Squad for Bangladesh Test Series 2024 की घोषणा कर सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं India vs Bangladesh Test Series 2024 Schedule पर और कहां देख सकते है आप इन मैचों का लाइव प्रसारण।
भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल
बांग्लादेश की टीम WTC Points Table में फिलहाल चौथे स्थान पर काबिज हैं, भारत के खिलाफ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की दावेदारी पेश कर सकते है। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम है और खासकर घरेलू जमीं पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराना मुमकिन नहीं लगता है। बताते चलें कि पिछले 11 सालों से टीम इंडिया घरेलू जमीं पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।
अब यदि India vs Bangladesh Test Series 2024 Schedule की बात करें तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही स्टेडियम की पिच स्पिनर को मदद देती है, ऐसे में फैंस दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी मुकाबलों की उम्मीद कर सकते है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
India vs Bangladesh Test Series के साथ भारतीय टीम मार्च के बाद अपना पहला रेड-बाॅल सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह के आखिर तक टीम इंडिया के स्क्वाॅड की घोषणा हो सकती है। BCCI दिलीप ट्राॅफी 2024-25 के पहले चरण के खत्म होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा करना चाहता है ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखा जा सकें। India Squad for Bangladesh Test में कोई बड़ा बदलाव दिखने की उम्मीद नहीं है।
India Bangladesh Test Match 2024 टीम इंडिया के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली रेड-बाॅल सीरीज होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर की मौजूदगी वाली टीम टेस्ट मैचों को किस प्रकार एप्रोच करती है। विराट कोहली जनवरी के बाद टेस्ट टीम में वापसी को तैयार है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल (VC), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
कहाँ देख सकते है भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच?
India vs Bangladesh Test 2024 के मैचों का लाइव प्रसारण आप टीवी और मोबाइल दोनों आसानी से देख सकते है। टीवी में आप Sports18 पर जबकि डिजिटल मीडियम पर आप इन मैचों को जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।