PKL Season 11 2024: दुनिया की सबसे बड़ी कब्बडी लीग Pro Kabaddi League अपने 11 सीजन की शुरुआत की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। PKL Season 11 2024 में मुकाबले अधिक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने है क्योंकि सभी टीमों ने ऑक्शन में अपनी टीमों के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए स्किलफुल खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
PKL Season 11 2024 के लिए सभी 12 टीमों ने कैंप लगाया है और अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। जारी Pro Kabaddi Season 11 Schedule के मुताबिक इस सीजन PKL Season 11 2024-25 टूर्नामेंट केवल तीन शहरों में खेला जाएगा। फेज वाइज यह टूर्नामेंट तीन भागों में खेला जाएगा- पहले फेज में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले हैदराबाद में खेलें जाएंगे जबकि दूसरा चरण नोएडा में और अंतिम लीग फेज पुणे में खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पायरेट्स रहीं है जिन्होंने तीन बार Pro Kabaddi League Title जीता है। चलिए एक नजर डालते हैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों पर जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों में रहकर प्रो कब्बडी का टाइटल जीता हो।
दो अलग-अलग के लिए प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
- मनिंदर सिंह
मनिंदर सिंह PKL-5 से लेकर अभी तक अर्थात् PKL Season 11 2024 तक बंगाल वाॅरियर्स टीम का एक अहम हिस्सा है और एक प्रमुख रेडर की भूमिका निभाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि मनिंदर सिंह दो अलग-अलग टीमों के साथ प्रो कब्बडी का टाइटल जीता चुके है? दरअसल रेडर मनिंदर सिंह Pro Kabaddi League के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम का हिस्सा थे जिन्होंने PKL-1 जीता था।
इसके बाद मनिंदर बंगाल वाॅरियर्स के साथ PKL-7 का खिताब जीत चुके है। दोनों ही सीजन मनिंदर ने अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। PKL-1 में जहां मनिंदर सिंह ने 16 मैचों में 137 रेड प्वाइंटस हासिल किए थे वहीं PKL-7 में 20 मुकाबलों में 207 रेड प्वाइंटस हासिल करके टीम की टाइटल जीत में मदद की।
- फज़ल अत्राचली
फज़ल अत्राचली यकीनन एक विदेशी खिलाड़ी है लेकिन प्रो कब्बडी लीग इतिहास में इनकी एक अहम भागीदारी है। फज़ल अत्राचली Pro Kabaddi League इतिहास के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में शुमार है और वे दो अलग-अलग टीमों के लिए PKL का खिताब जीतने में सफल रहें है। फज़ल अत्राचली ने प्रो कब्बडी लीग का पहला खिताब PKL-2 में यू मुंबा टीम के साथ जीता जबकि दूसरा खिताब PKL-4 पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए जीतने में सफल रहे थे।
PKL-2 में फज़ल ने महज 5 मुकाबले खेलें और 12 प्वाइंटस हासिल करने में सफल रहें। जबकि PKL-4 में उन्होंने 16 मुकाबलों में 52 टैकल प्वाइंटस हासिल किए और उन्हें सीजन का बेस्ट डिफेंडर खिलाड़ी चुना गया। इस सीजन (Pro Kabaddi Season 11) फज़ल अत्राचली बंगाल वाॅरियर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
- विजय मलिक
विजय मलिक एक आलराउंडर है और PKL 11 2024 में वे तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। विजय कुमार भी प्रो कब्बडी लीग इतिहास में दो अलग-अलग टीमों के लिए टाइटल जीत चुके है। विजय मलिक ने अपना पहला खिताब PKL-5 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए जीता था जबकि अपना दूसरा टाइटल PKL-8 में दबंग दिल्ली केसी की ओर से खेलते हुए जीता था। PKL-5 में जहां उन्होंने पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए कुल 64 प्वाइंटस हासिल किया था। वहीं PKL-8 में उन्होंने 23 मुकाबलों में कुल 162 प्वाइंटस हासिल किए थे।
एक बार पुनः तीनों ही स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि PKL 2024 में वे अपना कमाल-धमाल जारी रखें और अपनी-अपनी टीमों को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएँ।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।