Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्राॅफी 2024-25 खत्म हो चुकी है। तीसरे राउंड में मुकाबलों में एक तरफ जहाँ India D ने India B पर जीत दर्ज की, वहीं India A ने India C पर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करके बैक-टू-बैक दिलीप ट्राॅफी का टाइटल जीतने में सफल रहें। पहले राउंड के मुकाबलों में हार झेलने के बावजूद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम खिताब जीतने में सफल रहीं।
Duleep Trophy 2024 का आयोजन राउंड राॅबिन फार्मेट में खेला गया और तीन राउंड के मुकाबलों के बाद Duleep Trophy Points Table 2024 में टाॅप करने वाली टीम को चैंपियन टीम घोषित किया जाना था। India A की टीम तीन राउंड के मुकाबलों के बाद 12 प्वाइंटस के साथ टाॅप पर रहीं, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली India C दूसरे स्थान पर रहीं और खिताब जीतने से चूक गईं।
Duleep Trophy 2024 के दौरान युवा खिलाड़ियों से कई धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलें, जिसने यकीनन भारतीय सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाॅड का ऐलान कर दिया। हालांकि भारतीय स्क्वाॅड में कोई बदलाव नहीं है। दिलीप ट्राॅफी 2024 में जिन खिलाड़ियों ने कमाल किया है उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अथवा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कंसीडर किया जा सकता है।
चलिए एक नजर डालते हैं Duleep Trophy 2024 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 4 ऐसे खिलाड़ियों पर जो इस टूर्नामेंट के जरिए यकीनन एक प्रभाव छोड़ने में सफल रहें।
दुलीप ट्रॉफी 2024 के टाॅप 4 प्लेयर्स (Duleep Trophy 2024 Top 4 Players)
- मुकेश कुमार
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का प्रदर्शन दिलीप ट्राॅफी 2024 में वाकई काबिले तारीफ रहा है। तीन राउंड के मुकाबलों में मुकेश ने कुल 16 विकेट चटकाकर एक बार फिर रेड-बाॅल फार्मेट में अपनी क्लास का प्रदर्शन किया।
रेड-बाॅल फार्मेट में मुकेश कुमार का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है और मुकेश के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाॅड का हिस्सा होने की संभावना है। 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर भारत के लिए एक शक्तिशाली हथियार साबित हो सकते है।
- रिकी भुई
आंध्र प्रदेश के 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने दिलीप ट्राॅफी 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहें। दिलीप ट्राॅफी 2024 में रिकी भुई दो शानदार शतक लगाने में सफल रहें और तीन राउंड के मुकाबलों के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 359 रन बनाने में सफल रहें। भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नंबर 3 के बैकअप के तौर पर रिकी भुई में भरोसा जताने पर विचार कर सकती है।
- अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन ने एक बार फिर दिलीप ट्राॅफी 2024 में अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सेलेक्टर्स को आगामी दौरों के लिए उन पर विचार करने को बाधित किया है। बंगाल के इस बल्लेबाज ने Duleep Trophy 2024 में India B की अगुआई करते हुए 5 पारियों में 309 रन बनाने में सफल रहें। इस दौरान उन्होंने दो शानदार शतक भी लगाए।
29वर्षीय यह बल्लेबाज साल दर साल डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रेड-बाॅल फार्मेट में अपनी क्लास दिखा रहा है, बावजूद इसके टीम इंडिया में अभिमन्यु की जगह नहीं बन रहीं है।
- संजू सैमसन
संजू सैमसन दिलीप ट्राॅफी 2024 के पहले राउंड का हिस्सा नहीं थे। आखिरी दो राउंड के मुकाबलों के जब उन्हें टीम में जगह मिली तो उन्होनें शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। संजू सैमसन ने दिलीप ट्राॅफी 2024 में शानदार शतक भी जड़ा और अर्धशतक भी लगाने में सफल रहें। केएल राहुल के खराब फाॅर्म को देखते हुए चयनकर्ता आगामी सीरीज़ के लिए संजू सैमसन के नाम पर भी विचार कर सकती है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।