ICC Women’s T20 World Cup Final 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान देखने को मिले है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा और इस तरह क्रिकेट जगत को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिलें। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीकी टीम 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बाहर का रास्ता दिखा फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की और 14 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। इस तरह महिला क्रिकेट को 20 अक्टूबर को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है।
2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद महिला क्रिकेट को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
आपकी जानकारी के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप की 2009 में हुई थी। अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठ संस्करण खेले जा चुके है जिसमें से 6 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहीं है। वहीं एक बार वेस्टइंडीज और एक बार इंग्लैंड की टीम विजेता बनने का गौरव हासिल कर चुकी है। 2016 के बाद 20 अक्टूबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा पहली बार होगा जब कोई नई टीम खिताब जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगी।
2016 महिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम रही थी, उसके बाद खेलें गए तीनों टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रहीं। दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में 19 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ICC Women’s T20 World Cup 2024 में अब तक दोनों टीमों का सफर
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों का सफर अब तक एक जैसा रहा है। दोनों ही टीमों को एक-एक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ग्रुप-A की टीम न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि ग्रुप-B का हिस्सा रहीं साउथ अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीकी टीम की कमान लाॅरा वूलवार्ट संभाल रहीं है, वहीं न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सोफी डिवाइन कर रहीं है। दोनों ही कप्तानों के पास यह अद्भुत मौका है जब वह अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाकर इतिहास रच सकती है।
बताते चलें कि दोनों ही टीमें चाहें पुरूषों का वर्ल्ड कप हो या महिलाओं का अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। ICC Women’s T20 World Cup 2024 Final मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।