ICC T20 World Cup 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो को मिली अहम जिम्मेदारी, इस टीम के साथ जुड़े

ICC T20 World Cup 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाॅलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को टी20 वर्ल्ड कप में अहम जिम्मेदारी मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स का सफर IPL 2024 में खत्म हो चुका है। सीएसके को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस बीच खबर है कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो जो डेथ ओवर स्पेशिएलिस्ट के तौर पर मशहूर है, को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के लिए बाॅलिंग कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया है। ड्वेन ब्रावो अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़ेगें और अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की सहायता करेंगे।

ये भी पढ़े- पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा बयान जाने पूरी खबर

टी20 विश्व कप चैंपियन रह चुके है ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप विनर है। वेस्टइंडीज की टीम दो बार ICC टी20 विश्व कप जीत चुकी है और ड्वेन ब्रावो की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के स्टार ड्वेन ब्रावो ने 295 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 6423 रन और 363 विकेट लिए है। ब्रावो टी20 क्रिकेट के लीजेंड है, उनके नाम 573 टी20 कैप्स है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड फिलहाल ड्वेन ब्रावो के पास है। इस फार्मेट में उन्होंने 625 विकेट लिए हैं, वहीं 7000 से अधिक रन भी बनाए है। Dwayne Bravo टी20 क्रिकेट के सबसे सफल आलराउंडर में से एक है।

ड्वेन ब्रावो को क्रिकेट फैंस ना सिर्फ उनकी क्रिकेटिंग एबिलिटी बल्कि उनके स्वभाव और मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी पसंद किया जाता है। ड्वेन ब्रावो के इसी अंदाज के कारण विरोधी टीम भी उन्हें काफी पसंद करती है। ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके है, इसके अलावा चैंपियंस ट्राफी, आईपीएल, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट भी जीत चुके है। ड्वेन ब्रावो ना सिर्फ एक अच्छे गेंदबाज बल्कि वो कमाल के फील्डर और बैटर भी रहें है। ड्वेन ब्रावो को दबाव वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाने के लिए भी जाना जाता है। निश्चित तौर पर ब्रावो का अनुभव टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में काफी काम आ सकता है। 

बताते चलें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही सेंट किट्स और नेविस पहुंच चुकी है। अफगानिस्तानी टीम यहां 10 दिनों का लंबा ट्रेनिंग कैंप करने को तैयार है और अपने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहती है।

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें कब है भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

 

ICC T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद इशाक, गुलबदीन नैब, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नांग्याल खारोटी, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक

रिजर्व खिलाड़ी: सेदिक अटल, सलीम सफी और हजरतुल्लाह जाजई 

ये भी पढ़े- जानें आईसीसी टी20 विश्व कप नियमों में बदलाव और टूर्नामेंट का फॉर्मेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment