Rahul Dravid Coach: टीम इंडिया को 13 सालों बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। खुशी की बात यह है कि टीम इंडिया ने खिताब जीतकर कोच को एक यादगार विदाई दी।
राहुल द्रविड़ ने जब से टीम इंडिया का हेड कोच पद छोड़ा है तब से उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें मीडिया में चल रहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो उन्हें इंग्लिश वाइट बाॅल क्रिकेट टीम का भी हेड कोच बना रही थी। अब क्रिकबज की तरफ से एक खबर आ रही है कि पूर्व भारतीय हेड कोच एक बार पुनः आईपीएल में कोचिंग फैसेलिटी में जुड़ सकते है।
राजस्थान राॅयल्स की टीम वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कोच राहुल द्रविड़ को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। अगर ऐसा होता है टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच यहां श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को रिप्लेस कर सकते है। कुमार संगकारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बन सकते है, ECB ने उनसे इंग्लैंड के सफेद गेंद टीम के हेड कोच पद के लिए संपर्क किया है।
पिछले महीने मैथ्यू माॅट ने इस पद को छोड़ा था, ऐसे में अधिक संभावना है कि संगकारा इंग्लैंड की तरफ शिप्ट करें। कुमार संगकारा फिलहाल राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट है।
ये भी पढ़े- SAT20 League 2025: दुनिया के दूसरे सबसे पाॅपुलर क्रिकेट लीग से जुड़े पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक…..
द्रविड़ की राजस्थान राॅयल्स (RR) से जुड़ने की अटकलें तेज
आपको बताते चले कि राहुल द्रविड़ से आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी से संपर्क साधा है, लेकिन द्रविड़ ने अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी को हामी नहीं दी है। राहुल द्रविड़ इससे पहले भी आईपीएल में कोचिंग पद पर काम कर चुके है। साल 2014 के आईपीएल सीजन में उन्होंने राजस्थान राॅयल्स (RR) टीम के साथ बतौर मेंटाॅर काम किया था।
राहुल द्रविड़ आईपीएल के कुछ सीजन राजस्थान राॅयल्स के लिए बतौर खिलाड़ी प्रतिनिधित्व भी किया था। ऐसे में यह बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं होगा यदि वे RR के साथ IPL 2025 के लिए बतौर हेड कोच जुड़े।
ये भी पढ़े- MS Dhoni Will Play IPL 2025: जानिए कैसे CSK कर सकती है IPL 2025 में माही को आखिरी बार रिटेन….
कुमार संगकारा ने खबरों को नकारा
हालांकि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा से जब इन खबरों और अटकलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्हें सीधे तौर पर सभी खबरों को नकारते हुए कहा कि वो फिलहाल राजस्थान राॅयल्स (RR) के करेंट रोल से खुश है। संगकारा ने आगे कहा कि हां मुझे पता है कि इंग्लैंड के वाइट बाॅल क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है।
हालांकि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से अभी तक मुझे कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। यकीनन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच बनना सम्मान की बात है लेकिन मेरे अलावा और भी कई बड़े नाम है जिसे ECB प्राथमिकता दे सकती है।
कुमार संगकारा ने आगे राजस्थान राॅयल्स की टीम साथ अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि फिलहाल मैं अपने जाॅब से खुश हूँ। मेरा अनुभव अभी तक काफी शानदार रहा है। इस दौरान हमारे प्रदर्शन में भी निरंतरता देखी गई है। मैं पिछले 4 सालों से RR टीम के साथ खूब एंज्वाइ कर रहा हूँ।
ये भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान……
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।