Asian Champions Trophy Points Table 2024: एशियन हाॅकी चैंपियनशिप में टीम इंडिया का दबदबा जारी, किया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई..

Asian Champions Trophy Points Table 2024:  पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रांज मेडलिस्ट और डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय हाॅकी टीम ने साउथ कोरिया को हराकर Asian Champions Trophy Points Table 2024 के टाॅप पर काबिज हो गई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। Asian Hockey Champions Trophy 2024 में यह भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत थी, अब टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी जोकि 14 सितंबर को खेला जाएगा।

छह टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक अजेय रहीं है, पाकिस्तान के मुकाबले में भी टीम इंडिया अपने इसी लय को जारी रखना चाहेगी। Asian Champions Trophy के अपने पहले मुकाबले में भारतीय हाॅकी टीम ने मेजबान चीन को 3-0 से शिकस्त दी। जबकि अपने दूसरे मुकाबले में जापान को 5-0 से करारी मात दी। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पिछले सीजन की रनर-अप मलेशिया से हुआ और भारतीय हाॅकी टीम ने यह मुकाबला 8-1 के बड़े अंतर से जीता। साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम 3-1 से जीतने में सफल रहीं। चलिए एक नजर डालते हैं Asian Hockey Champions Trophy Points Table 2024 पर।

एशिया में भारतीय हाॅकी टीम के आसपास भी कोई नहीं

टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रांज मेडलिस्ट भारतीय हाॅकी टीम के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार देखा गया है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया काफी एकजुट और व्यवस्थित दिख रहीं है और टूर्नामेंट-दर-टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहीं है। इसी का नतीज़ा है कि आज भारतीय हाॅकी टीम एशिया की सबसे मजबूत टीम है और टीम इंडिया ने हर जगह इसे प्रूव भी किया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स हो या हाॅकी वर्ल्ड कप या फिर ओलंपिक भारतीय हाॅकी टीम सभी प्रतियोगिताओं में एशिया का ना सिर्फ प्रतिनिधित्व कर रहीं है बल्कि सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके एशिया को गौरवान्वित करने में भी मदद कर रहीं है। यकींनन यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय हाॅकी टीम अपने सुनहरे इतिहास की ओर लौट रहीं है जब हाॅकी की दुनिया में केवल भारत और पाकिस्तान का दबदबा हुआ करता था।

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी रैंकिंग (Asian Champions Trophy Hockey Standings)

TeamsMatchWinLostDrawPoints
इंडिया 440012
पाकिस्तान 31205
साउथ कोरिया 41215
मलेशिया 41124
चीन 31023
जापान 40131

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now