Asian Hockey Championship 2024 Schedule: एशियन हाॅकी चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय टीम रवाना, जानें हाॅकी टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, स्क्वाॅड

Asian Hockey Championship 2024 Schedule: एशियाई हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी 2024 के आठवें सीजन का आगाज़ 8 सितंबर से मंगोलिया के हुलुनबुइर शहर में होगा। ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय हाॅकी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच चुकी है। Asian Hockey Champions Trophy की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम रिकाॅर्ड पांचवीं बार इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अनुभवी ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है और पेरिस ओलंपिक की ही तरह हरमनप्रीत सिंह टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके इंडियन हाॅकी इतिहास में एक अध्याय जोड़ने को तैयार है।

Asian Hockey Championship 2024 Schedule के मुताबिक यह टूर्नामेंट 8 सितंबर से 17 सितंबर तक चीन में खेला जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट एशियन हाॅकी टीमों के लिए सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने का अवसर होता है। इस टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय पुरुष हाॅकी टीम का ऐलान 28 अगस्त को किया जा चुका है। चलिए एक नजर डालते हैं हाॅकी टीम इंडिया के शेड्यूल पर और क्या है टीम इंडिया का स्क्वाॅड।

एशियाई हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी 2024 में शामिल टीमें (Asian Hockey Championship 2024 Teams)

एशियन हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी 2024 में एशिया की प्रमुख हाॅकी खेलने वाले देश हिस्सा लेते है और इस ट्राॅफी एंव सम्मान के लिए एक-दूसरे से प्रतियोगिता करते है। कुल छह टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है:- 

  • भारत
  • चीन
  • मलेशिया 
  • जापान 
  • कोरिया 
  • पाकिस्तान

भारतीय हाॅकी टीम का पूरा शेड्यूल (Asian Hockey Championship 2024 Schedule India)

नीचे देखें Asian Hockey Champions Trophy 2024 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल और मुकाबलों का समय [भारतीय समयानुसार]

तारीखमैचसमय
8 सितंबर भारत Vs चीन3:30PM IST
9 सितंबर भारत Vs जापान1:15PM IST
11 सितंबर मलेशिया Vs भारत 1:15PM IST
12 सितंबर भारत Vs साउथ कोरिया 1:15PM IST
14 सितंबर भारत Vs पाकिस्तान 1:15PM IST
16 सितंबर Fifth Place Playoff 10:30AM IST
16 सितंबर सेमीफाइनल 11:00PM IST
16 सितंबर सेमीफाइनल 23:30PM IST
17 सितंबर Third Place Playoff 10:30AM IST
17 सितंबर Final3:30PM IST

किस फार्मेट में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट (Asian Hockey Champions Trophy 2024 Format) 

इस टूर्नामेंट में कुल 15 लीग चरण मुकाबले खेले जाएंगे। लीग चरण मुकाबलों के बाद टाॅप-4 टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी जबकि पांचवे और छठें स्थान पर रहने वाली टीमें पांचवे स्थान पर रहने के लिए मुकाबला करेंगी। Asian Hockey Champions Trophy 2024 Points Table में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल-1 मुकाबले में चौथे स्थान पर काबिज टीम से मुकाबला करेगी।

वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल-2 में तीसरे स्थान पर खत्म करने वाली टीम से मुकाबला करेगी। सेमीफाइनल मुकाबले हारने वाली दोनों टीमें फिर तीसरे स्थान के लिए एक-दूसरे से प्रतियोगिता करेंगी जबकि जीतने वाली दोनों टीमें 17 सितंबर को खिताब के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेगी।

एशियन हाॅकी चैंपियनशिप 2024 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हाॅकी टीम 

गोलकीपर्स: कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज कर्केरा।

डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, सुमित, संजय, जर्मनप्रीत सिंह और जगराज सिंह।

मिडफील्डर्स: विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), नीलकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह और मोहम्मद राशील मूसिन।

फॉरवर्ड्स: गुरजोत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, उत्तम सिंह और अरेजीत सिंह हुंडल।

कहाँ देख सकते है एशियाई हाॅकी चैंपियनशिप 2024 के मैचों का लाइव प्रसारण?

भारत में Asian Champions Trophy Hockey 2024 Live Streaming आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। जबकि ऑनलाइन मीडियम पर आप इन मुकाबलों को SonyLiv ऐप पर देख सकते है और ओलंपिक 2024 की ब्रांज मेडल विजेता टीम इंडिया को सपोर्ट कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now