Duleep Trophy Points Table 2024: दिलीप ट्राॅफी इंडिया का एक प्रतिष्ठित डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट है और इस सीजन दिलीप ट्राॅफी का 61वां संस्करण खेला जा रहा है। Duleep Trophy 2024-25 इंडिया का प्रीमियर फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट है जोकि रेड-बाॅल फार्मेट में खेला जाता है।
Duleep Trophy 2024-25 टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर से हुई और दुसरे राउंड के मुकाबलों की समाप्ति के बाद Duleep Trophy Points Table 2024 में टीमों की अपडेटेड रैंकिंग आ गई है। Duleep Trophy 2024 Points Table में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम टाॅप कर रहीं है। हालांकि तीसरे राउंड के मुकाबले बाकी है जोकि 19 सितंबर से खेले जाएंगे और तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद Duleep Trophy Points Table 2024 में टाॅप करने वाली टीम को दिलीप ट्राॅफी 2024-25 का विजेता घोषित किया जाएगा।
इस सीजन BCCI ने दिलीप ट्राॅफी के फार्मेट में बदलाव किया है और पुराने फार्मेट को खत्म करके Duleep Trophy 2024 नए फार्मेट में खेलने की व्यवस्था की। जोनल टीम के स्थान पर 4 नई प्रतिस्पर्धी टीमें बनाई गई है। टूर्नामेंट के फार्मेट में यह बदलाव में टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से किया गया। चलिए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के बाद Duleep Trophy Points Table 2024 में क्या स्थिति बन रही है और कौन-सी टीम दिलीप ट्राॅफी 2024 टाइटल जीतने के नजदीक पहुंच गई है।
दिलीप ट्राॅफी 2024 में शामिल टीमें (Duleep Trophy 2024 Teams)
बीसीसीआई ने जोनल व्यव्स्था को समाप्त करके 4 नई टीमों के फार्मेट को तैयार किया है और इस सीजन यह टूर्नामेंट इसी फार्मेट में खेला जा रहा है। दिलीप ट्राॅफी 2024 में हिस्सा ले रही है चार टीमें-
- इंडिया-A
- इंडिया-B
- इंडिया-C
- इंडिया-D
इस सीजन क्या है Duleep Trophy Points System & Format?
बीसीसीआई ने Duleep Trophy 2024 को और अधिक काम्पटिटीव बनाने की सोच के साथ इस टूर्नामेंट को नए फार्मेट में खेलने की अनुमति दी है। Duleep Trophy Points System के अनुसार यदि कोई टीम मुकाबला पारी या 10 विकेटों से जीतती है तो उसे 7 प्वाइंटस दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर अगर कोई टीम सिर्फ मैच जीतने में सफल होती है तो उन्हें 6 अंक दिए जाएंगे।
नए Duleep Trophy Points System की खासियत है कि यदि कोई टीम पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद मुकाबला हार जाती है तो भी बढ़त लेने वाली टीम को 3 अंक दिए जाएंगे। नए फार्मेट के अनुसार Duleep Trophy 2024 में कोई नाॅकआउट मैच नहीं खेला जाएगा अर्थात् टूर्नामेंट का कोई सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला नहीं होगा। Duleep Trophy 2024 Points Table में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
दिलीप ट्राॅफी 2024 अंक तालिका (Duleep Trophy Points Table 2024)
नीचे दूसरे राउंड के मुकाबलों के बाद Duleep Trophy Points Table 2024 की स्टैंडिग दी गई है और अभी यह अनुमान लगाना कठिन है कि कौन-सी टीम प्वाइंटस टेबल टाॅप करके विजेता बनने की दावेदारी पेश करेगी। अनंतपुर में खेले गए पहले राउंड के मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली India C ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली India D को 4 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की सफल शुरुआत की।
वहीं अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में India C का मुकाबला India B से हुआ और यह मुकाबला ड्राॅ रहा। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली India D को दूसरे राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा उन्हें मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली India A से 186 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस तरह Duleep Trophy 2024 Points Table में India B और India C की टक्कर दिख रही है जोकि चैंपियन बन सकते है।
Teams | Matches | Won | Lost | Points | NRR |
India C | 2 | 1 | 0 | 9 | +1.528 |
India B | 2 | 1 | 0 | 7 | +0.833 |
India A | 2 | 1 | 1 | 6 | +1.347 |
India D | 2 | 0 | 2 | 0 | +0.598 |
दिलीप ट्राॅफी 2024 (Duleep Trophy 2024 Match Results List)
बीसीसीआई द्वारा जारी डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर के मुताबिक Duleep Trophy 2024 Schedule कुछ इस प्रकार है-
तारीख | मैच | वेन्यू | मैच परिणाम |
5-8 सितम्बर | India A vs India B | बेंगलुरू | इंडिया B, 76 रनों से जीता। |
5-8 सितम्बर | India C vs India D | अनंतापुर | इंडिया C, 4 विकेटों से जीता। |
12-15 सितम्बर | India A vs India D | अनंतापुर | इंडिया A, 186 रनों से मुकाबला जीती |
12-15 सितम्बर | India B vs India C | अनंतापुर | मैच ड्राॅ |
19-22 सितम्बर | India B vs India D | अनंतापुर | |
19-22 सितम्बर | India A vs India C | अनंतापुर |
दिलीप ट्राॅफी 2024 के लिए क्या है टीमों का स्क्वाॅड (Duleep Trophy 2024 Squad)
पहले राउंड के मुकाबले के बाद लगभग सभी Duleep Trophy 2024 Teams के स्क्वाॅड में बदलाव देखने को मिल सकता है। चूंकि Duleep Trophy 2024 टूर्नामेंट के मध्य में ही India Squad for Bangladesh Test Series की घोषणा होनी है और फिर सेलेक्टेड खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी की ओर रूख करेंगे तो बीसीसीआई उन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी जल्द करेगा। Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत 12 सितंबर से होनी है और अधिकतर नेशनल स्टार दूसरे राउंड से पहले टीम इंडिया की ड्यूटी के लिए लौट जाएंगे।
दिलीप ट्राॅफी 2024 के पहले राउंड के लिए घोषित सभी टीमों का स्क्वाॅड कुछ प्रकार है-
कहाँ देखें Duleep Trophy 2024 Live Streaming?
चूंकि इंडियन क्रिकेट टीम के टाॅप प्लेयर्स जैसे- शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीजन Duleep Trophy 2024 का हिस्सा है तो फैंस इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट को अधिक संख्या में देख रहें है। फैंस इस टूर्नामेंट को आसानी से अपने टीवी या डिजिटल मीडीयमों पर देख सकते है।
Duleep Trophy 2024 Live Streaming On Mobile आप जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते है। वहीं टीवी पर Duleep Trophy 2024 Live आप Sports18 नेटवर्क पर देख सकते है और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का रोमांच उठा सकते है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।