England New Head Coach-Brendon McCullum: चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में खेले जाने इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड की टाॅप-8 क्रिकेट टीमें एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड ओवर्स फार्मेट के लिए अपने नए हेड कोच की घोषणा कर दी है। ब्रेंडन मैकुलम अब इंग्लैंड की रेड बाॅल टीम के साथ-साथ व्हाइट-बाॅल टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
कयास थे कि ECB अलग-अलग फार्मेट के लिए अलग-अलग कोच पर विचार कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रेंडन मैकुलम जनवरी 2025 में भारतीय दौरे से इंग्लैंड टीम की व्हाइट-बाॅल में बतौर हेड कोच चार्ज संभालेंगे। बताते चलें कि Brendon McCullum 2022 से ही इंग्लैंड की रेड-बाॅल टीम यानि टेस्ट टीम के कोच पद पर काम कर रहे है। अब मैकुलम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑल फार्मेट कोच है।
इंग्लैंड टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वनडे फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं है, वहीं 2022 T20 World Cup जीतने के बाद टी20 फार्मेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इंग्लैंड टीम का भारत में हुए 2023 ICC ODI World Cup में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, टीम सेमीफाइनल भी क्वालिफाई नहीं कर सकीं।
जबकि वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए 2024 T20 WC में भी केवल सेमीफाइनल तक का सफर तय में सफल रहीं। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम को भारतीय टीम से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार के बाद मैथ्यू माॅट ने इंग्लैंड के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी से यह पद खाली था।
राहुल द्रविड़ भी थे England New Head Coach पद की रेस में
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भी इंग्लैंड व्हाइट-बाॅल टीम के हेड कोच बनने की रेस में थे। इसके अलावा टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी सामने आया था। हालांकि राहुल द्रविड़ ने इस संभावना को नकार दिया था। इंग्लैंड को पहला आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन भी कोच पद की रेस में थे। हालांकि अब ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। Champions Trophy 2025 उनकी पहली चुनौती होगी।
वनडे और टी20 फार्मेट में दिख सकता है “बैजबाॅल” स्टाइल
ब्रेंडन मैकुलम साल 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच है और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलने के उनके तरीके और सोच में काफी बदलाव आया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में अब रिजल्ट की ओर जाती है और शुरू से लेकर अंत तक काफी आक्रामक होकर खेलती है, जिसे “बैजबाॅल” स्टाइल का नाम दिया गया। Brendon McCullum के इंग्लैंड के व्हाइट-बाॅल फार्मेट में हेड कोच बनने के बाद कयासों लगाए जा रहें है कि वनडे अऔर टी20 क्रिकेट में भी बैजबाॅल स्टाइल देखने को मिल सकता है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।