Gautam Gambhir All Time IPL 11: भारतीय क्रिकेट टीम मुख्य कोच गौतम गंभीर चेन्नई में इंडियन टेस्ट स्क्वाॅड के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहीं टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए है। Ind vs Ban 1st Test मैच 19-23 सितंबर के बीच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि Ind vs Ban 2nd Test मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। इसी बीच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है।
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन काफी अलग और कई मायनों में अनोखी है। दरअसल गौतम ने अपनी Gautam Gambhir All Time IPL 11 में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आईपीएल खेला है। इस कारण गौतम गंभीर की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन अनोखी है।
हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान धोनी, रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है और ना ही उन्होंने क्रिस गेल, डेविड वार्नर और लसिथ मलिंगा जैसे विदेशी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है। चलिए एक नजर डालते हैं गौतम गंभीर की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन पर जिसमें उन्होंने खुद को भी जगह दी है।
क्या है गौतम कि All Time IPL XI का कॉम्बिनेशन?
गौतम ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खुद का चयन किया है और सलामी जोड़ी के तौर पर राॅबिन उथप्पा को चुना है। राॅबिन उथप्पा और गौतम दोनों केकेआर के लिए लंबे समय तक ओपनिंग करते हुए दिखेगा है और KKR के 2014 IPL में चैंपियन बनने में इनकी ओपनिंग जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे स्थान के लिए गौतम ने अपनी टीम में सूर्य कुमार यादव को जगह दी है। दरअसल सूर्या आईपीएल के अपने शुरुआती दौर में गौतम की कप्तानी में KKR के लिए भी खेल चुके है।
स्पिनरों पर जाताया खास भरोसा
गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम में कुल 5 स्पिनरों को जगह दी चौथे स्थान के लिए उन्होंने जैक कैलिस को चुना है जबकि पांचवे स्थान के लिए युसुफ पठान को टीम में जगह दी है। कैलिस KKR के लिए लंबे समय तक खेलें और आगे चलकर KKR के कोच भी बनें। IPL 2025 में एक बार फिर कैलिस KKR के साथ जुड़ सकते है बतौर मेंटाॅर।
गौतम ने अपनी टीम में छठें स्थान पर आंद्रे रसेल को जगह दी है। जिन 5 स्पिनरों पर गंभीर ने भरोसा जताया है वे है- पीयूष चावला, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन और डेनियल विटोरी को शामिल किया है। गौतम ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में मोर्ने मोर्कल के तौर पर केवल एक तेज गेंदबाज को जगह दी है जो कि इस वक्त टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच है और बांग्लादेश सीरीज़ के साअथ टीम इंडिया के साथ उनका कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन (Gautam Gambhir All time IPL 11)
गौतम गंभीर, राॅबिन उथप्पा, सूर्य कुमार यादव, जैक कैलिस, युसुफ पठान, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, डेनियल विटोरी, पीयूष चावला और मोर्ने मोर्कल।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।