IND-W vs NZ-W: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी पर बड़ा फैसला लेते हुए फिलहाल के लिए उन्हें ही टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखने की घोषणा की है।
दरअसल ICC Women’s T20 World Cup में भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन और ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने पर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहें थे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट हरमनप्रीत सिंह को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने की मांग कर रहें थे।
इन सबके बावजूद बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आगामी सीरीज़ के लिए हरमनप्रीत सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है। जबकि स्टार पेसर पूजा वस्त्राकर समेत तीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऋचा घोष और आशा शोभना वनडे टीम का हिस्सा नहीं है।
12वीं की परीक्षा के कारण ऋचा घोष चयन के लिए अनुपलब्ध रहीं
दरअसल ऋचा घोष अपनी 12वीं क्लास की परीक्षा के कारण वनडे सीरीज़ से चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा। जबकि आशा शोभना चोटिल है और वो पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाई है। इसी कारण बीसीसीआई ने टीम में साइमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा, सयाली सतगरे और तेजल हसब्निस जैसे नए चेहरों को टीम में जगह दी है।
यहां देखें भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज 24 अक्टूबर से होगा। तीनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाॅड
वन-डे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाॅड: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिक्ज, हेमलता, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, अरूंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, सयाली सतगरे, तेजल हसब्निस, श्रेयंका पाटिल, प्रिया मिश्रा, राधा यादव।
अगले वर्ष भारत में खेला जाना है महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
दरअसल बीसीसीआई इसलिए भी हरमनप्रीत सिंह को अभी कप्तानी ने नहीं हटाना चाहती है क्योंकि अगले साल भारत में ICC Women’s ODI World Cup 2025 खेला जाना है। ऐसे में BCCI और टीम मैनेजमेंट वनडे विश्व कप तक हरमनप्रीत सिंह पर अपना भरोसा बनाएं रखना चाहती है। सभी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम ICC Women’s ODI World Cup 2025 में जरूर ट्राॅफी जीतने में सफल रहेगी।

मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।