ICC Champions Trophy 2025 Latest News: चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले ना केवल टीम इंडिया बल्कि दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगने वाला है। क्रिकेट की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ती जा रहीं है, फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे अधिक फाॅलो किया जाने वाला खेल है। 2022 में जिस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर टीम इंडिया मेडल जीतने में कामयाब रही थी अब उस टूर्नामेंट से क्रिकेट के खेल को हटाया जा रहा है।
कॉमनवेल्थ देशों के बीच यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय है। क्रिकेट के खेल को इस इवेंट से हटाए जाने के फैसले से भारत की पदक की उम्मीदों को भी बड़ी निराशा मिली है। इवेंट के आधिकारिक देश ने इसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है। आइए देखते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा इवेंट है जिसमें से क्रिकेट को हटाने का फैसला किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से क्रिकेट को बाहर करने का फैसला
ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 शेड्यूल जारी होने से पहले यह फैसला आईसीसी के प्रयासों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। आईसीसी और बीसीसीआई क्रिकेट को एक ग्लोबल खेल बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। बावजूद इसके कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के ऑर्गेनाइजर्स ने क्रिकेट को इस इवेंट का हिस्सा ना बनाने का फैसला किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछली बार आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही थी। फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (Commonwealth Games 2026) में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने में अवश्य सफल होंगी। लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स कमेटी की तरफ से ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से क्रिकेट के खेल को हटाने का आधिकारिक ऐलान हो गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (CWG 2026) से क्यों बाहर हुआ क्रिकेट?
बताते चलें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (CWG 2026) से केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बैडमिंटन, हाॅकी, रग्बी, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, 3×3 बास्केटबॉल डाइविंग, पैरा बाॅल्स जैसे खेलों को भी आधिकारिक रूप से बाहर कर दिया गया है। शूटिंग पहले से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। इस तरह टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही यह भारतीय खेल के लिए बुरी खबर है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 कमेटी से यह पूछा जाने पर कि आखिर क्रिकेट और बाकी खेलों को क्यों इवेंट से बाहर किया जा रहा है तो उनका जवाब था ताकि काॅमनवेल्थ गेम्स 2026 को बजट फ्रेंडली तरीके से करवाया जा सकें।
दरअसल पिछले कई सालों से कॉमनवेल्थ गेम्स की महत्ता को लेकर सवाल उठ रहें है। ओवरबजट होने के कारण अब कोई भी देश काॅमनवेल्थ गेम्स का आयोजन नहीं करना चाहता है। काॅमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वर्ष काॅमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन करने से मना कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया का कहना था कि काॅमनवेल्थ गेम्स पर जितना पैसा खर्च होता है उसका आधा रिटर्न भी नहीं बनता है। इसी के मद्देनजर ग्लासगो काॅमनवेल्थ गेम्स 2026 (CWG 2026) के ऑर्गेनाइजर्स ने इन सभी खेलों को टूर्नामेंट का हिस्सा ना बनाने का फैसला किया है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।