ICC Champions Trophy Winners Captains List: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी विश्व क्रिकेट में एक अहम टूर्नामेंट है, जिसमें अलग अलग देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेकर खिताब के लिए मुकाबला करती हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 1998 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 7 संस्करण खेले जा चुके हैं। इसमें कुछ ऐसे देश विजेता बने हैं जो अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं, जबकि कुछ वर्ल्ड कप विजेता टीमें अब तक इस ट्राॅफी को अपने नाम नहीं कर सकीं हैं। आइए नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट के विभिन्न संस्करणों के विजेता कप्तानों पर।
चैंपियंस ट्राॅफी जीतने वाली टीमों के कप्तान
आइए अब जानते है कि जिस समय टीमें चैंपियन बनी उनके कप्तान कौन थे अर्थात् ICC Champions Trophy Winners Captains List पर जल्दी से एक नजर डालते हैं।
साउथ अफ्रीका – 1998
आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का पहला संस्करण 1998 में खेला गया था, और साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इस प्रतिष्ठित ट्राॅफी को अपने नाम किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका अब तक कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई है, लेकिन इस ट्राॅफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
न्यूजीलैंड – 2000
वर्ष 2000 में दूसरी चैंपियंस ट्राॅफी का आयोजन हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड विजेता बनकर सामने आया। स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट जीतकर अपने पहले आईसीसी खिताब को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड भी अब तक विश्व कप जीतने में असफल रही है।
भारत और श्रीलंका – 2002 (संयुक्त विजेता)
2002 में भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुंची, लेकिन मैच में बारिश के कारण कोई भी टीम अकेली विजेता नहीं बन सकी। ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। उस समय भारत की कप्तानी सौरभ गांगुली और श्रीलंका की कप्तानी सनथ जयसूर्या कर रहे थे।
वेस्टइंडीज – 2004
वेस्टइंडीज ने 2004 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्राॅफी के चौथे संस्करण को जीता। इस टीम की कप्तानी ब्रायन लारा ने की थी। वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस खिताब को अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया – 2006 और 2009
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में पहली बार चैंपियंस ट्राॅफी जीता। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में इस टीम ने भारत में आयोजित टूर्नामेंट में खिताब जीता। 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से साउथ अफ्रीका में आयोजित चैंपियंस ट्राॅफी में लगातार दूसरी जीत हासिल कर अपनी धाक जमाई।
भारत – 2013
2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्राॅफी में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, और उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया।
पाकिस्तान – 2017
2017 का आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी इंग्लैंड में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर यह ट्राॅफी जीती।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।