ICC New Chairman: पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले ICC में बड़ा फेरबदल, जय शाह बनेंगे नए आईसीसी हेड

ICC New Chairman: पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्राॅफी पर खतरे के बादल मंडरा रहें है। टीम इंडिया ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इसी बीच आईसीसी ने बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। दरअसल आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है और उन्होंने तीसरे कार्यकाल की रेस से खुद को अलग कर लिया है, जिससे क्रिकेट की वैश्विक संस्था में एक बार पुनः बीसीसीआई सचिव जह शाह के रूप में भारतीय के होने की अटकलें तेज हो गई है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह अभी भी आईसीसी के कई अहम पद पर काम कर है जिनमें फाइनेंशियल कमिटी के हेड के रूप में उन्होंने जबरदस्त काम किए है, कुछ सुधारों को अपनाया है जिससे आईसीसी को आर्थिक दृष्टिकोण से फायदा हो रहा है। उम्मीद है कि यदि जय शाह आईसीसी के नए चीफ बनते है तो वे आईसीसी में और अधिक पारदर्शिता लाने वाले सुधारों को अपनाएंगे और क्रिकेट को दुनिया भर में प्रसारित करने के व्यापक  सुधार और फैसले करेंगे।

LA Olympic 2028 में क्रिकेट को शामिल कराने में निभाई अहम भूमिका

आपको बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में  इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOA) की मुंबई में बैठक हुई थी जिसमें LA 2028 Olympics  में कुछ नए खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव भी पास किया है। क्रिकेट का खेल भी उनमें से एक है जो LA 2028 ओलंपिक में 128 सालों बाद पुनः ओलंपिक में वापसी करते हुए दिखेगा। 

असल में ओलंपिक कमिटी से आईसीसी की जो टीम डील या बातचीत कर रहीं थी उनके हेड भी जय शाह ही थे। जय शाह IOA को यह समझाने में सफल रहें कि क्रिकेट आज एक ग्लोबल खेल बन गया है। 2.8 बिलियन लोग इसे देखते है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने से ओलंपिक खेलों की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और क्रिकेट को भी ग्लोबल प्लेटफार्म मिलेगा। 

वहीं जय शाह आईओए को क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने होने वाले माॅनिटरी बैनिफिट्स को भी समझाने में सफल रहें। इसी का नतीजा है कि लाॅस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने पर सहमति बन पाईं।

जय शाह आईसीसी चेयरमैन (jay shah icc chairman)

बीसीसीआई सेक्रेटरी इस पद के अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं, यह 27 अगस्त तक साफ हो जाएगा। दरअसल 27 अगस्त ICC Chairman post के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है। आईसीसी के नए संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति आईसीसी चीफ पद के दो-दो साल के तीन  कार्यकाल के लिए पात्र होता है।

ग्रेग बार्कले जोकि न्यूजीलैंड से है के पास तीसरे कार्यकाल की पात्रता थी लेकिन तीसरे कार्यकाल के लिए अनिच्छा जाहिर करते हुए अपना नाम वापिस ले लिया। ग्रेग बार्कले पिछले 4 वर्षों से आईसीसी चेयरमैन के पद पर काम कर रहे हैं। आईसीसी चेयरमैन पद के चुनाव में कुल 16 वोट होते है जिसमें विजेता को कुल वोटों का 51% अर्थात् 9 वोट हासिल करना आवश्यक होता है। 

यदि जय शाह आईसीसी के चीफ पद के लिए इच्छा जाहिर करते है तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुने जा सकते है। हालांकि यदि जय शाह आईसीसी चीफ बनते है तो यह पाकिस्तान के लिए बुरी खबर हो सकती है।

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है और ना ही पीसीबी ग्रेग बार्कले की मौजूदगी में बीसीसीआई पर इसके लिए प्रेशर बना पा रहीं है। अब यदि जय शाह आईसीसी के चीफ बन जाते है Pakistan Cricket Board का स्टांस और अधिक कमजोर हो जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाती है या नहीं। या आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड माॅडल पर किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now