ICC Test Rankings 2025:भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में छलांग, पंत और गिल चमके

ICC Test Rankings 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत के कई खिलाड़ियों को शानदार बढ़त मिली है। ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन कर टॉप रैंकिंग की ओर कदम बढ़ाया है। वहीं इंग्लैंड के बेन डकेट और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी रैंकिंग में ऊपर आए हैं। इस लेख में जानिए किस खिलाड़ी को कितना फायदा हुआ और कौन बना भारत का टॉप टेस्ट बल्लेबाज।

पंत की दो शतकों ने दिलाई टॉप-10 में जगह

भारत के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी दम पर वह ICC Test Rankings 2025 में बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत टेस्ट इतिहास में एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर कर पाए थे।

यही नहीं, भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भी पहली पारी में शतक लगाया और रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर अब 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वह इस समय भारत के सबसे टॉप टेस्ट बल्लेबाज हैं और ICC रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी फायदा

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने भी 62 और 149 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला और वह पांच स्थान की छलांग लगाकर अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके साथी ओली पोप और जेमी स्मिथ को भी रैंकिंग में बढ़त मिली है।

इंग्लैंड के जो रूट पहले और हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शंटो ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर क्रमशः 28वें और 29वें स्थान पर जगह बना ली है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर कायम

गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपनी नंबर-1 पोजीशन को मजबूती से कायम रखा है। रैंकिंग में टॉप-5 में किसी बड़े बदलाव की खबर नहीं है, लेकिन बुमराह की फॉर्म भारत के लिए अच्छा संकेत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now