Womens T20 World Cup की चैंपियन कीवी टीम हुई मालामाल! आईसीसी ने की पैसों की बारिश, जानिए भारत को मिले कितने करोड़ 

ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money: रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त देकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाने में सफल रहीं। 2009 और 2010 की फाइनलिस्ट कीवी वुमेंस टीम के लिए यह पहला मौका है जब वो कोई आईसीसी टाइटल जीतने में सफल रहीं है। न्यूजीलैंड टीम का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप टाइटल है, इसी के साथ कीवी टीम आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ट्राॅफी जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। 

वर्ल्ड चैंपियन का गौरव हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम पर आईसीसी ने पैसों की बारिश भी की है। टूर्नामेंट जीतने पर कीवी टीम को 21 करोड़ से अधिक रूपये मिले है। वहीं रनर-अप दक्षिण अफ़्रीकी पर भी आईसीसी मेहरबान रहीं और उन्हें पर भी करोड़ों बरसाए गए है। आपको बताते चलें कि आईसीसी ने क्रिकेट में भेदभाव को खत्म करते हुए इस बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी मेंस क्रिकेट के समान की थी। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को भी एक फिक्सड अमाउंट मिलना तय किया गया था। 

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी कितनी है? 

आईसीसी ने दुबई में खेले गए 9वें Womens T20 World Cup के लिए कुल 79.58 लाख डाॅलर अर्थात् 67 करोड़ रूपये की प्राइज मनी का ऐलान किया था। आईसीसी के मुताबिक इस प्राइज मनी में से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को एक फिक्सड अमाउंट मिलेगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा बनने वाली सभी 10 टीमों को 1,12,500 डाॅलर अर्थात् 94.56 लाख रूपये मिलेंगे। 

वहीं ग्रुप स्टेज में हर एक मुकाबले जीतने वाली टीमों को कुल प्राइज मनी में से 31,154 डाॅलर यानी 26.18 लाख रूपए मिलें। अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.70 लाख डाॅलर वहीं पांचवे स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.35 लाख डाॅलर की ईनामी राशि दी गई। 

कीवी टीम के लिए यह टूर्नामेंट वाकई मालामाल करने वाला रहा। टूर्नामेंट से उन्हें कुल 21.14 करोड़ रूपये की कमाई हुई। टूर्नामेंट जीतने पर न्यूजीलैंड टीम को 19.42 करोड़ रूपये मिलें तो वहीं ग्रुप स्टेज में हर एक मुकाबले जीतने पर 74.54 लाख और टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पर 94.56 लाख रूपए मिलें। ICC Womens T20 World Cup 2024 Runner Up टीम साउथ अफ्रीकी टीम को टूर्नामेंट से तकरीबन 11.56 करोड़ रूपये की कमाई हुई। भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन खराब रहने के बावजूद उन्हें टूर्नामेंट से 3.74 करोड़ रूपये मिलें।

यहां देखें ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money का डिस्ट्रीब्यूशन 

RankingTeams Prize Money (In INR)
विजेतान्यूजीलैंड 21.14 करोड़
उपविजेता साउथ अफ्रीका11.56 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट आॅस्ट्रेलिया 7.66 करोड़
सेमीफाइनलिस्टवेस्टइंडीज 7.4 करोड़
तीसरे स्थान पर रहने वालीइंग्लैंड और भारत4 करोड़ 
चौथे स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश 3.47 करोड़
पांचवे स्थान पर रहने वाली श्रीलंका और स्काॅटलैंड 2.08 करोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now