ICC WTC Final 2025: 120 दिनों में खेले जाने वाले दस टेस्ट मैचों का प्रदर्शन तय करेगा टीम इंडिया का भविष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम

ICC WTC Final 2025: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय टीम पहली बार किसी दौरे पर थी और टीम का औसत से भी नीचे रहा। वनडे सीरीज़ में दिग्गजों की उपस्थिति में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और स्पिन के खिलाफ खिलाडियों के टेक्निक पर भी सवाल उठें।

श्रीलंका दौरे की हताशा के बाद भारतीय टीम को लंबा ब्रेक मिला है। अब भारतीय टीम मिड सितंबर से लेकर जनवरी तक लगातार 10 टेस्ट मैच खेलेगी और सभी मैचों की अहमियत WTC Points Table में टीमों के बीच अंतर को देखकर और बढ़ जाती है। टीम इंडिया की निगाहें 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर है।

भारतीय टीम फिलहाल WTC Points Table में टाॅप पर है लेकिन यह स्थिति कभी भी बदल सकती है, आने वाले 10 टेस्ट मैच टीम इंडिया का ICC WTC 2023-25 cycle का भविष्य तय करेंगी। चलिए जानते है टीम इंडिया WTC Final 2025 से पहले 10 टेस्ट मैच किन टीमों से और कब खेलेगी।

इसे भी पढ़े >> ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी, शेड्यूल और वेन्यू हुआ जारी…भारत समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर – Bangladesh Cricket Team on India Tour

टीम इंडिया इस लंबे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए Road to WTC Final 2025 की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश टीम सितंबर में भारतीय दौरे पर होगी, इस दौरान 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शेड्यूल है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने रेड बाॅल कैंपेन की शुरुआत टीम इंडिया 19 सितंबर से करेगी, जब पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा।

जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टेस्ट मैच टीम इंडिया के WTC Final 2025 के सपने के लिए काफी अहम है। टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंटस टेबल में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहेगी।

इसे भी पढ़े >> फिरसे खेल पायेगी विनेश फोगाट? वकिल ने दिया बड़ा अपडेट,जाने

टीम इंडिया WTC फाइनल 2025- Team India ICC WTC Final 2025

बांग्लादेश सीरीज़ के बाद भारतीय टीम घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। कीवी टीम इंडिया दौरे पर होगी और टीम इंडिया से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ़ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बैंगलोर में खेलेगी। वहीं दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी मुश्किल- Border-Gavaskar Trophy 2024-25

यदि भारतीय टीम घरेलू जमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से पार पाने में कामयाब भी हो जाती है तो भी टीम इंडिया के लिए WTC Final के रास्ते आसान नहीं होने वाले। इसके ठीक बाद भारतीय टीम का सबसे मुश्किल दौरा शुरू होगा-ऑस्ट्रेलिया का। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के अंतर्गत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इस सीरीज का नतीजा ही काफी हद तक यह तय करेगा कि टीम इंडिया WTC Final 2025 खेलेगी या नहीं।

भारत पहला टेस्ट खेलेगा। दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से एडिलेड में, तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। 

इस तरह ऑस्ट्रेलिया जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया एक बार फिर (लगातार तीसरी बार) WTC Final खेलना चाहेगी।

इसे भी पढ़े >> Top End T20 Series 2024: टॉप एंड टी20 सीरीज 2024 शेड्यूल हुआ जारी, देखे टीम लिस्ट और वेन्यू ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now