ILT20 2025 Schedule Time Table: इंटरनेशनल T20 लीग का पूरा शेड्यूल, फिक्चर्स, वेन्यू और टीमों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

ILT20 2025 Schedule Time Table Squads Live Streaming: इंटरनेशनल लीग T20 2025 (ILT20 2025) टूर्नामेंट एक प्रमुख टी20 लीग है जिसे हाल ही में आईसीसी द्वारा लिस्ट-A का दर्जा प्राप्त हुआ है। ILT20 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) करता है। इस तरह ILT20 2025 लिस्ट-A क्रिकेट का दर्जा प्राप्त करने वाली किसी ऐसोसिऐट देश द्वारा संचालित पहली लीग बन गई है।

ILT20 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट के आगामी संस्करण का आगाज़ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से होगा। ओपनिंग मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जायंट्स एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। टी20 क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला किसी सिनेमा से कम नहीं होगा जब दो टक्कर की टीमें आपस में मुकाबला करेगी। 

इस आर्टिकल में हम आपको पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपडेटेड रखने के लिए DP World ILT20 2025 Schedule, प्रमुख मैचों और सभी महत्वपूर्ण विवरणों को कवर करेंगे।

इंटरनेशनल लीग T20 2025 टूर्नामेंट में शामिल टीमें (ILT20 2025 Teams)

ILT20 2025 Schedule Time Table के मुताबिक आगामी सीजन में  इस टूर्नामेंट में पिछले सीजन की ही तरह 6 टीमें भाग ले रहीं है। इन छह टीमों में कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों का स्वामित्व वाली टीमें भी है। ILT20 का पिछला सीजन काफी सफल रहा था और दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का हिस्सा लेकर फैंस को रोमांचक मुकाबले प्रदान करके उन्हें एंटरटेन किया था। इस सीजन भी ILT20 2025 Schedule आने के बाद फैंस को यही उम्मीद है। DP ILT20 2025 Schedule Time Table के मुताबिक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें कुछ इस प्रकार है:- 

  • एमआई एमिरेट्स (MI Emirates)
  • गल्फ जायंटस (Gulf Giants)
  • शारजाह वाॅरियर्स (Sharjah Warriors)
  • दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals)
  • अबुधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi KNight Riders)
  • डेसर्ट वाइपर्स (Desert Vipers)

इंटरनेशनल लीग T20 2025 शेड्यूल (ILT20 2025 Schedule Time Table) 

ILT20 2025 Schedule Time Table के मुताबिक इंटरनेशनल टी20 लीग का आगाज़ 19 जनवरी से होगा, जबकि इस फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा। इस एक महीने लंबे चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 2 दो क्वालिफायर मुकाबले, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। ILT20 2025 टूर्नामेंट का फार्मेट बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर है। टूर्नामेंट की छह टीमें राउंड-राॅबिन फार्मेट में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

ILT20 2025 Points Table की टाॅप-4 टीमें प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी। ILT20 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट के दिन के मुकाबले 4PM IST जबकि शाम के मुकाबले 8PM IST से शुरू होंगे। आइए बिना देरी किए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल देखते है:-

Date Match Time (IST)Venue 
19 जनवरी Sharjah Warriors vs Gulf Giants 8PMशारजाह 
20 जनवरी Dubai Capitals vs MI Emirates 8PM दुबई 
21 जनवरी Desert Vipers vs Abu Dhabi Knight Riders 4PM दुबई 
21 जनवरी MI Emirates vs Gulf Giants 8PMअबुधाबी 
22 जनवरी Dubai Capitals vs Sharjah Warriors 8PMदुबई 
23 जनवरी Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates 8PMअबुधाबी 
24 जनवरी Gulf Giants vs Desert Vipers 8PMदुबई 
25 जनवरी Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders 8PMदुबई 
26 जनवरी Sharjah Warriors vs MI Emirates 8PMशारजाह 
27 जनवरी Abu Dhabi Knight Riders vs Desert Vipers 4PMअबुधाबी 
27 जनवरी Gulf Giants vs Dubai Capitals 8PM शारजाह 
28 जनवरी MI Emirates vs Abu Dhabi Knight Riders 4PMअबुधाबी 
28 जनवरी Desert Vipers vs Sharjah Warriors 8PMशारजाह 
29 जनवरी Sharjah Warriors vs Dubai Capitals 8PMशारजाह 
30 जनवरी Desert Vipers vs MI Emirates 8PMदुबई 
31 जनवरी Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants 8PMअबुधाबी 
1 फरवरी Dubai Capitals vs Desert Vipers 8PMदुबई
2 फरवरी MI Emirates vs Sharjah Warriors 8PMअबुधाबी 
3 फरवरी Desert Vipers vs Gulf Giants 4PM दुबई 
3 फरवरी Abu Dhabi Knight Riders vs Dubai Capitals 8PMअबुधाबी 
4 फरवरी MI Emirates vs Desert Vipers 4PM अबुधाबी 
4 फरवरी Gulf Giants vs Sharjah Warriors 8PMदुबई 
5 फरवरी Sharjah Warriors vs Abu Dhabi Knight Riders 8PMशारजाह 
6 फरवरी Dubai Capitals vs Gulf Giants 8PMदुबई 
7 फरवरी Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors 8PMअबुधाबी 
8 फरवरी Gulf Giants vs MI Emirates 8PMदुबई 
9 फरवरी Desert Vipers vs Dubai Capitals 8PMदुबई 
10 फरवरी Gulf Giants vs Abu Dhabi Knight Riders 4PMदुबई 
10 फरवरी MI Emirates vs Dubai Capitals 8PMअबुधाबी 
11 फरवरी Sharjah Warriors vs Desert Vipers8PMशारजाह 
13 फरवरी क्वालिफायर-18PM दुबई  
14 फरवरी एलिमिनेटर 8PMअबुधाबी  
15 फरवरी क्वालिफायर-28PM शारजाह  
17 फरवरी फाइनल 8PM दुबई 

कहां खेलें जाएंगे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट 2025 के सभी मुकाबले (ILT20 2025 Schedule Venue)

ILT20 2025 Schedule Time Table के मुताबिक टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। ILT20 2025 Venues के लिए दुबई के शेख जायद क्रिकेट  स्टेडियम, शारजाह और अबुधाबी स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को सेलेक्ट किया गया है। चाहें आप मैदान से मुकाबला देख रहें हो या घर बैठकर तीनों ही क्रिकेट स्टेडियम मुकाबलों में फैंस को रोमांचक मुकाबलों के साथ शानदार खूबसूरती का अनुभव देंगे। 

भारत में फैंस ILT20 2025 मुकाबलों को कहां देख सकते है? (ILT20 2025 Live Streaming & Broadcast)

भारत में फैंस इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग या ब्रॉडकास्ट (ILT20 2025 Live Streaming) Zee5 ऐप पर देख सकते हैं। जबकि ILT20 2025 Live Broadcast आप सोनी सिक्स या जी टीवी पर देख सकते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now