IND vs AUS Test Series 2024: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज अब कुछ ही महीने दूर है और ऑस्ट्रेलियन मीडिया से लेकर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सभी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है। भारतीय टेस्ट टीम पिछले कुछ वर्षों में विदेशी जमीं खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है। टीम इंडिया अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी वही ऑस्ट्रेलियन टीम, भारतीय टीम को हराकर 8 सालों बाद Border Gavaskar Trophy जीतना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी ऐसी ही इच्छा रखते है और टीम इंडिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पैट कमिंस से मीडिया से बातचीत में बताया कि बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी जीतना उनके और टीम के कई खिलाड़ियों के लिए अधूरा सपना है जिसे हम इस समर पूरी करने की कोशिश करेंगे।
बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी को लेकर क्या कहा ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने?
ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे विश्व कप की ट्राॅफी जिता चुके कप्तान पैट कमिंस ने फोक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि
“BGT एक ऐसी ट्राॅफी है जिसे मैंने कभी नहीं जीता है और यह किसी अधूरे सपने के जैसा है। इस ट्राॅफी को हमारे टीम के अधिकतर खिलाड़ी अभी तक जीतने में सफल नहीं हुए है। एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम WTC Final 2023 जीत चुके हैं। लेकिन Border Gavaskar Trophy जीतने में कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि आगामी घरेलू सीरीज को जीतने के मैं अपनी टीम को बैक करता हूँ बशर्ते हम टाॅप लेवल का प्रदर्शन करें। आने वाले गर्मियों में टीम इंडिया के रूप में हमारे सामने यहीं चुनौती होगी।”
पैट कमिंस का क्रिकेट से ब्रेक (IND vs AUS Test Series 2024)
इसके अतिरिक्त पैट कमिंस ने आगे बताया कि पिछला वर्ष काफी बिजी रहा। बैक टू बैक सीरीज और फिर दो आईसीसी टूर्नामेंट के कारण सही से बाॅडी को आराम नहीं मिला है। इसलिए खुद को आगामी सीजन में इंडिया के खिलाफ सीरीज में बेहतर ढ़ंग से तैयार रखने के लिए दो महीने का क्रिकेट से ब्रेक लेना उचित है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पैट कमिंस ने के इस फैसले को बैक किया है। बता दें कि टीम इंडिया BGT के अंतर्गत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
ये भी पढ़े- IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले क्या हो सकती है चेन्नई और बैंगलोर जैसी फ्रेंचाइजी की स्ट्रेटजी…
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक हैट्रिक की तैयारी
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पिछले दो टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम का दबदबा बना हुआ है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचने में सफलता हासिल कर चुकी है। अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने का अवसर है।
टीम इंडिया पहली बार 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई थी। इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अजिंक्ये रहाणे की कप्तानी में भी टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रहीं थी।
अब कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम भी पिछले दो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के प्रदर्शन को दोहराकर इतिहास रचना चाहेगी। इसके अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराकर 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिले हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी।
ये भी पढ़े- दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का मेला शुरू, जानें पूरा शेड्यूल, टीमें और प्लेयर्स लिस्ट…
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।