IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित, 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिली स्क्वाॅड में जगह

IND vs BAN 1st Test:  बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए BCCI ने रविवार को India Squad for Bangladesh test 2024 का चयन करके 16 सदस्यीय स्क्वाॅड का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने चेन्नई टेस्ट के लिए एक मजबूत टीम सेलेक्ट की है और बांग्लादेश को हल्के में ना लेते हुए अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी है। Ind Squad for Bangladesh Test में सेलेक्टेड 16 खिलाड़ियों में से एक-दो को छोड़कर कोई चौंकाने वाला नाम शामिल नहीं है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि ऋषभ पंत 21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार है।

भारतीय टीम Ind vs Ban test 2024 को कितना सीरियसली ले रहीं है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के पहली बार मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए WTC Final 2025 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज़ काफी अहम हो जाती है। हालांकि India Squad vs Bangladesh Test  में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयन समिति द्वारा नजरअंदाज किया गया, चलिए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

IND vs BAN 1st Test के लिए नजरअंदाज किए गए 3 खिलाड़ी

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट-क्लास मैचों में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। Duleep  Trophy 2024 में गायकवाड़ India C की कप्तानी कर रहें है और पहले मैच में India C को जीत मिली। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने टीम को आक्रामक और सकारात्मक शुरुआत दी जिसने टीम की जीत की नींव रखी। डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद गौतम गंभीर की मैनेजमेंट लगातार ऋतुराज गायकवाड़ जैसे यंग भरोसेमंद टैलेंट को नजरअंदाज कर रहें है।

  • मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार India Squad for Bangladesh Test 2024 से नदारद है। उम्मीद जताई जा रही थी कि भले ही मुकेश IND vs BAN 1st Test की प्लेयिंग-11 में जगह ना बना पाएं लेकिन वह स्क्वाॅड में उन्हें जरूर मौका मिलेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ। दिलीप ट्राॅफी 2024 के पहले मैच में मुकेश कुमार दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट चटकाने में सफल हुए।

  • मुशीर खान (Musheer Khan)

Duleep Trophy 2024 के पहले राउंड के मुकाबलों के बाद जिस बल्लेबाज की सबसे अधिक चर्चा है वह है मुशीर खान। मुशीर खान, सरफराज खान के भाई है जिन्हें IND vs BAN 1st Test की 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। 19 वर्षीय मुशीर खान दिलीप ट्राॅफी 2024 में India B की ओर से खेलते हुए नजर आएं, जहां उन्होंने India A के खिलाफ पहली पारी में 181 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

डोमेस्टिक सर्किट और अंडर-19 स्तर पर उनका हालिया प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि केएल राहुल की जगह टीम यंग मुशीर खान पर भरोसा जता सकती है किंतु ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने फिलहाल के लिए केएल राहुल को तरजीह देना उचित समझा।

बांग्लादेश सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाॅड

India vs Bangladesh Test के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में मार्च में इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और आकाशदीप को बरकरार रखा गया है जबकि यश दयाल को पहली बार टेस्ट स्क्वाॅड में जगह दी गई है। यश दयाल को डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है।

आकाशदीप ने भी दिलीप ट्राॅफी 2024 के पहले राउंड में घातक गेंदबाजी की। ओवरऑल घोषित India Squad for Bangladesh Test टीम काफी संतुलित लग रहीं है और उम्मीद है कि टीम इंडिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके WTC Final 2025 की मजबूत दावेदारी को पेश करना जारी रखेगी।

India Test Squad for Bangladesh-  

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह।

IND vs BAN 1st Test मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते है? 

IND vs BAN 1st Test मैच का लाइव प्रसारण आप टीवी Sports18 नेटवर्क पर जबकि डिजिटल मीडियम पर जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते है। बताते चलें कि भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) मैच 19-23 सितम्बर के बीच चेन्नई के एमऐ चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now