IND vs NZ Test Live: भारत और न्यूजीलैंड के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल पुणे में खेला जा रहा है और दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम की स्थिति बेदहाल है। टीम इंडिया मात्र 103 रनों पर 7 विकेट खोकर 156 रनों से पीछे चल रहीं है और स्थिति यह बन रहीं है कि टीम इंडिया यह मुकाबला भी हार जाएं।
यदि न्यूजीलैंड की टीम बेंगलुरू टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया को हराने में सफल हो जाती है 12 सालों बाद ऐसा पहली बार होगा जब इंडिया घरेलू जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज हारी हो। साथ ही भारतीय टीम का WTC Final 2025 खेलने का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा।
दूसरे टेस्ट में टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का फैसला किया और एक टर्निंग पिच पर 259 रन बनाने में कामयाब रही। वाॅशिंगटन सुंदर की 7 विकेटों की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 259 के टोटल पर रोकने में कामयाब रहीं।
हालांकि जब भारतीय टीम पहली बार में बल्लेबाजी करने उतरी तो बेंगलुरू टेस्ट की ही तरह बल्लेबाजों का फ्लाॅप प्रदर्शन जारी रहा। कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। शुभमन गिल अच्छी शुरुआत को भुनाने में असफल रहें और 30 के स्कोर पर चलते बनें।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में लगातार फाॅर्म गिरता जा रहा है। आज वो एक फुल टाॅस गेंद पर 1 रन के स्कोर पर चलते बनें। इसके बाद आए बल्लेबाजों का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और टीम इंडिया लंच तक 103 रनों पर 7 विकेट खोकर मैच और सीरीज हारने की स्थिति में बैठी हुई है।
टीम इंडिया के लिए पुणे टेस्ट जीतना बेहद जरूरी– IND vs NZ Test Live
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही और छोटे-छोटे साझेदारी करके उन्होंने अपनी टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से डेविड काॅनवे ने 76 रन बनाएं जबकि बेंगलुरू टेस्ट के हीरो रचिन रवीन्द्र पुणे टेस्ट मैच में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें और पहली पारी में उन्होंने 65 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। मिचेल सैंटनर भी 33 रन बनाने में सफल रहें।
दूसरे टेस्ट में फिलहाल भारतीय टीम बैकफुट पर है और उन्हें यहां से मुकाबला जीतने के लिए कुछ अद्भुत करना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी इंगिस में भारतीय टीम का एप्रोच क्या रहता है।
टीम इंडिया यदि पुणे टेस्ट भारती है तो टीम इंडिया लिए WTC Final 2025 में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC Final खेलने का सपना टूट जाएगा।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।