IPL 2025 Auction Date & Venue: आईपीएल 2025 की रिटेंशन और मेगा ऑक्शन को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है। फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि कौन-सी फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है और किन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर देती है। IPL 2025 Mega Auction Date & Venue को लेकर भी तरह-तरह की खबरें चल रहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग बन चुकी है और हर फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू आसमान छू रही है। IPL 2025 Mega Auction फ्रेंचाइजी को नए सिरे से अपनी टीम का कोर तैयार करने की अनुमति दे रहा है।
सभी फ्रेंचाइजी IPL 2025 Auction में एक फ्रेश स्टार्ट के लिए उतर सकते है और तीन सालों के लिए अपनी एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार कर सकते है। बीसीसीआई ने IPL 2025 Auction से पहले रिटेंशन पाॅलिसी रिलीज की, जिसमें आगामी सीजन से प्रत्येक टीम का सैलरी पर्स भी बढ़ा दिया गया। अब बीसीसीआई की तरफ से IPL 2025 Auction Date & Venue को लेकर अपडेट आ रहीं है कि IPL 2025 का ऑक्शन इवेंट 24-26 नवंबर के बीच दो दिनों तक सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित किया जाएगा।
IPL 2025 Auction Venue के लिए चुना गया गल्फ देशों का यह शहर
हालांकि BCCI की तरफ से IPL 2025 Auction Venue पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 Mega Auction का आयोजन भारत से बाहर किया जाएगा और बीसीसीआई इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब में कराना चाहता है। BCCI ने IPL 2025 Auction Venue के लिए कई और दूसरे देशों को भी एक्सप्लोर किया जिसमें सिंगापुर और लंदन जैसे देश शामिल है लेकिन अंत में बीसीसीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि IPL 2025 Auction Venue सऊदी अरब का रियाद शहर होगा।
बतातें चलें कि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरू में हुआ था। वहीं आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 का मेगा ऑक्शन केरल और यूएई में हुआ था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच से टकराएगी IPL 2025 Mega Auction की तारीख
IPL 2025 Auction Date की बात करें तो इसको लेकर भी मीडिया हाउसेस की तरफ से तरह-तरह की खबरें आ रही है। बीसीसीआई की सूत्रों की मानें को IPL 2025 Auction Date 24 नवंबर या 25 नवंबर हो सकता है। बतातें चलें कि चूंकि यह मेगा ऑक्शन है तो यह इवेंट दो दिनों तक सऊदी अरब के रियाद शहर में चलेगा, जिसमें फ्रेंचाइजी भविष्य के लिए अपनी-अपनी टीमों के कोर को तैयार करने के लिए बोली लगाएंगी।
IPL 2025 Mega Auction से पहले रिटेंशन को लेकर खबरों का बाजार है गर्म
आईपीएल 2025 रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। फ्रेंचाइजी को अपनी-अपनी टीम की रिटेंशन सूची BCCI को 31 अक्टूबर तक सौंप देनी है। जैसे ही टीमें अपनी-अपनी रिटेंशन सूची BCCI को सौंपती है तो इससे यह भी कंफर्म हो जाएगा कि आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मैदान में उतरेंगे।
IPL 2025 Retention List की Live Streaming कहाँ पर देख सकते हैं?
IPL 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को रिटेंशन सूची 31 अक्टूबर तक सबमिट करनी है। फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों की रिटेंशन सूची 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।