IPL 2025 Auction Live: विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक बार फिर RCB की कप्तानी करते हुए आएंगे नजर! हेड कोच का बड़ा खुलासा 

IPL 2025 Auction Live: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट बाहर आ चुकी है। जहां कुछ टीमों ने IPL 2025 Mega Auction से पहले अपनी टीमों के कोर को बनाएं रखने का प्रयास किया है वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमों ने नए सिरे से स्टार्ट करने की योजना बनाई है।

विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) ने मेगा ऑक्शन से पहले केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया। दिलचस्प रहा कि RCB ने पिछले सीजन के कप्तान फाॅफ डुप्लेसी को रिटेंशन सूची में शामिल नहीं किया।

RCB के इस मूव को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। खबरें है कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान की तलाश है तो ऐसे में फ्रेंचाइजी एक बार पुनः अपने पोस्टर ब्वाय और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर रूख कर सकती है। 

आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने IPL 2025 के लिए विराट की कप्तानी पर बड़ा खुलासा किया है जो यक़ीनन विराट और आरसीबी फैंस को खुशी दे सकता है। आइए जानते है कि क्या विराट कोहली IPL 2025 में RCB की कप्तानी करेंगे या नहीं।

IPL 2025 में विराट कोहली करेंगे RCB की कप्तानी? 

IPL 2025 Mega Auction से पहले जब आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट बाहर आई तो सभी हैरान थे कि आरसीबी ने केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया। RCB की रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर थे जिन्हें RCB ने 21 करोड़ रूपये की राशि के साथ टीम में रिटेन किया है। अब खबरें है कि टीम ने फाॅफ डुप्लेसी को इसलिए भी रिटेन नहीं किया क्योंकि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से RCB की कमान विराट कोहली को सौंपने का मन बना रहीं है।

हालांकि अभी तक RCB या विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ से इन खबरों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन टीम के हेड कोच ने कम शब्दों में इस बात को माना कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से विराट को कप्तानी की भूमिका देने का विचार कर रहीं है बशर्ते विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी की भूमिका लेने को तैयार हो।

Virat Kohli की IPL 2025 में कप्तानी को लेकर हेड कोच का बड़ा खुलासा

IPL 2025 Mega Auction से पहले और रिटेंशन लिस्ट आने के बाद RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की तरफ से जो बयान सामने आया है वह विराट कोहली और RCB फ्रेंचाइजी फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। IPL 2025 में कोहली फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी में नजर आ सकते है। हेड कोच एंडी फ्लावर ने विराट के आईपीएल 2025 में कप्तानी को लेकर बयान दिया कि

“हम IPL 2025 में फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) को लीडरशिप रोल में देख सकते है बशर्ते विराट स्वयं इस जिम्मेदारी को लेने को इच्छुक हो!”

आपको बताते चले कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2022 आईपीएल सीजन से पहले RCB की कप्तानी का जिम्मा छोड़ने का निर्णय लिया था। तब टीम मैनेजमेंट ने फाॅफ डुप्लेसी को टीम की कप्तानी सौंपी थी। फाॅफ डुप्लेसी की कप्तानी में ही आरसीबी ने पिछले सीजन बुरी शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इन सब के बावजूद फाॅफ डुप्लेसी का रिटेंशन लिस्ट में नाम न होना शाॅकिंग रहा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now