IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में सभी टीम मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी मालिकों ने मेगा ऑक्शन के नियम अर्थात् रिटेंशन और RTM को लेकर अपनी-अपनी राय रखी। इस दौरान खबर है कि आईपीएल टीम मालिकों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। कई मुद्दों पर टीम मालिकों की राय बंटी हुई थी। इस मीटिंग के एजेंडे में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी शामिल रहा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीटिंग की पुष्टि करते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हमने सभी फ्रेंचाइजी की मांगों को सुना है और सभी ने खुलकर अपना-अपना पक्ष रखा है। हम जल्द ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आने वाले कुछ सप्ताह में फ्रेंचाइजी मालिकों को अपना निर्णय बताएंगे।
‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार मीटिंग में KKR मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के मलिक वाडिया के बीच रिटेंशन को लेकर बहस देखने को मिली। KKR के मालिक शाहरुख खान और SRH की CEO काव्या मारन मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं है, इसके लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी की ब्रांड-ब्लिडिंग और फैंस एंगेजमेंट का तर्क दिया। ध्यान रहे कि KKR और SRH आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट थी। दोनों ही टीमें यकीनन अपने कोर को बरकरार रखना चाहती है।
ये भी पढ़े- दलीप ट्रॉफी 2024-25 शेड्यूल, टीम्स, वेन्यू यहां देखे पूरा शेडूल….
SRH की CEO काव्या मारन ने किया मिनी ऑक्शन को सपोर्ट
इस मीटिंग में केकेआर को एसआरएच की मालकिन का सपोर्ट मिला, उन्होंने भी आईपीएल में मेगा ऑक्शन के बजाय मिनी ऑक्शन को बेहतर बताया। मीटिंग के बाद एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में काव्या ने बताया कि “एक टीम को बनाने में बहुत समय लगता है और जब एक यंग प्लेयर आईपीएल जैसे काम्पटिटीव एंवायरमेंट में आता है तो उसे मैच्योर होने और प्रेशर को हैंडल करने में समय लगता है। ऐसे कई उदाहरण है- अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में तीन साल लग गए। अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण है।
शाहरुख और नेस वाडिया के बीच बहस का कारण?
IPL 2025 Mega Auction को लेकर हुई बैठक में शामिल BCCI के एक सूत्र ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने मेगा ऑक्शन के खिलाफ जमकर अपना पक्ष रखा। साथ ही एक समय ऐसा भी आया जब रिटेंशन नंबर्स और RTM को लेकर शाहरुख और पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के बीच तीखी बहस भी हुई।
नेस वाडिया ने रखा अपना पक्ष
BCCI मुख्यालय में हुई बैठक की समाप्ति के बाद नेस वाडिया ने शाहरुख खान के साथ किसी भी तरह के बहस का खंडन किया। इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं शाहरुख को 25 साल से भी अधिक समय से जानता हूँ। यहां कोई दुश्मनी नहीं है। सभी टीम मालिकों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। आखिरकार आपको अपने सभी हितधारकों को भी ध्यान में रखना होगा, जो सभी के लिए अच्छा हो”।
पार्थ जिंदल का खुलासा मीटिंग में क्या हुआ?
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि “मैं आश्चर्यचकित हूँ कि इस बात पर बहस हो रहीं है कि मेगा ऑक्शन होना चाहिए या नहीं। कुछ टीम मालिकों ने कहा कि मेगा ऑक्शन के कांसेप्ट को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं”।
दिल्ली कैपिटल्स ने खुलकर किया इम्पैक्ट प्लेयर नियम का विरोध
आगे जिंदल ने बताया कि मीटिंग में उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी अपना पक्ष रखा और वह इसके खिलाफ है। कुछ लोगों का मानना है कि इससे नए खिलाड़ियों को खेलने को मौका मिलता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस नियम से आॅलराउंडर के डेवलपमेंट पर काफी असर पड़ रहा है जो भारतीय क्रिकेट के लिए हानिकारक है। इसलिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का पक्षधर नहीं हूँ”।
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 Facts in Hindi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.. यहां देखे…

मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।