Jasprit Bumrah Net Worth: कभी जूते खरीदने को नहीं थे पैसे, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक जसप्रीत बुमराह!   

Jasprit Bumrah Net Worth: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और याॅर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। अपनी दमदार गेंदबाजी और अद्भुत कला के दम के बुमराह ने भारतीय टीम को ICC T20 World Cup 2024 जीतने में मदद की।

2016 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह जल्द ही क्रिकेट के सभी फार्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। Jasprit Bumrah की युनिक बाॅलिंग एक्शन और याॅर्कर बाॅल की सटीकता उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बनाती है। 

बहुत ही कम समय में जसप्रीत बुमराह ने कई बड़े मुकाम हासिल किए है। जसप्रीत बुमराह 2019 ICC ODI Player of the Year भी रहें है। अपने छोटे से करियर में बुमराह कई आश्चर्यजनक रिकाॅर्ड बनाने में सफल रहें है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अद्भुत गेंदबाजी और हारी हुई बाजी को जीताने में भूमिका निभाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। 2013 आईपीएल सीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फास्ट बाॅलर के पास एक समय खेलने के लिए जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति (Jasprit Bumrah Net Worth 2024)

जसप्रीत बुमराह BCCI की A+ ग्रेड लिस्ट में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज है। बुमराह के अलावा A+ ग्रेड लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा शामिल है। इस सालाना कांट्रैक्ट के तहत जसप्रीत बुमराह को 7 करोड़ रुपए मिलते है। इसके अतिरिक्त टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपए, वनडे मैच के लिए 6 लाख रूपए और टी20 मैचों के लिए 3 लाख रूपए की फीस मिलती है। जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय जसप्रीत बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 7 मिलियन डॉलर अर्थात् 55 करोड़ रूपये के आसपास है।

आलीशान बंगले के मालिक है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah House)

जसप्रीत बुमराह ने साल 2021 में स्पोर्टस प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की। मुंबई में इस तेज गेंदबाज का करीब 2 करोड़ रूपये का घर है। इसके अलावा उनके पास पुणे में कई महंगी प्रॉपर्टीज है। बुमराह ने अपनी फैमिली के लिए साल 2015 में अहमदाबाद में भी एक आलीशान मकान खरीदा था जिसका मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रूपये है।

जसप्रीत बुमराह ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (Jasprit Bumrah Brand Ambassador List)

जसप्रीत बुमराह की आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। इंडियन क्रिकेट से मिलने वाली सैलरी के अलावा उनके पास इनकम के कई सोर्स है। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल खेलने वाले बुमराह को फ्रेंचाइजी प्रत्येक सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए पे करती है।

इसके अतिरिक्त जसप्रीत कई प्रमुख कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर है। बुमराह OnePlus Wearable, Dream11, Boat, Bharat Pay, UNIX, Zaggle, Estrolo Cultsport जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के लिए विज्ञापन भी करते है। जसप्रीत बुमराह की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए कंपनियां महंगे दामों पर भी उनके साथ करार करने को तैयार है।

लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते है जसप्रीत (Jasprit Bumrah Car Collection)

Jasprit Bumrah Car Collection

Jasprit Bumrah Net Worth में उनकी लग्जरी कारों और मंहगी घड़ियों का भी एक अहम रोल है। मैदान पर अपनी दमदार परफार्मेंस का लोहा मनवा चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। जसप्रीत के पास सबसे महंगी कार 2.54 करोड़ कीमत वाली Mercedes-Maybach है। वहीं जसप्रीत 2.17 करोड़ रूपये वाली Nissan GT-R, रेंज रोवर वैलार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी महंगी कारों का एक अच्छा कलेक्शन है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now