LA 2028 Olympics Cricket: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी, शेड्यूल और वेन्यू हुआ जारी…भारत समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

LA 2028 Olympics Cricket: पेरिस ओलंपिक 2024 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस ओलंपिक में 10 हजार से अधिक एथलीटों ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन करके अपने-अपने देश को गौरवान्वित किया। Paris 2024 की समाप्ति के साथ अब खेल प्रशंसक अगले ओलंपिक का इंतजार कर रहे है और जानना चाह रहें कि 2028 Olympic कहाँ होगा। 2028 ओलंपिक खेलों की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को सौंपी गई है और लाॅस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की तैयारियां जोरों पर है। 

फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला गया ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का प्रदर्शन औसत रहा। भारतीय दल टोक्यो 2020 के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई और ना ही प्रदर्शन में सुधार कर पाने में सफल रहीं। टोक्यो 2020 में भारत 1 गोल्ड के साथ टोटल 7 मेडल जीतने में सफल रहा था। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड जीतने में सफल नहीं रहीं और टोटल 6 मेडल के साथ अपने कैंपेन का अंत किया। 

इसे भी पढ़े >> बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, कई चौंकाने वाले नाम शामिल…

अब फैंस की नजरें ओलंपिक 2028 पर टिकी हुई है जिसमें 128 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है। भारतीय फैंस क्रिकेट में टीम इंडिया गोल्ड जीतने की अपेक्षा रख रहें है। चलिए देखते है (LA 2028 Cricket Format) क्या होगा, (LA 2028 Cricket Schedule) कब जारी होगा और (2028 Olympics Cricket Team List) क्या होगी। 

ओलिंपिक 2028 में यहां खेले जाएंगे क्रिकेट के सभी मुकाबले (LA 2028 Cricket Venue)

क्रिकेट का खेल पहली बार पेरिस ओलंपिक 1900 में खेला गया था, उस दौरान केवल एक मैच खेला गया था। इस खेल को अधिक समय लगने के कारण ओलंपिक प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार पुनः 128 बाद क्रिकेट का खेल, खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2028 में वापसी को तैयार है। चूंकि ओलंपिक 2028 की मेजबानी लाॅस एंजिल्स (LA) को सौंपी गई है तो क्रिकेट के सभी मुकाबले भी लाॅस एंजिल्स (LA) में ही खेले जाएंगे।

LA 2028 Cricket Venue की बात करें तो इस पर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही LA 2028 cricket schedule की घोषणा भी की जा सकती है।

भारतीय दिग्गज नहीं खेल पाएंगे LA 2028 Olympics Cricket 

LA 2028 cricket format की बात करें तो यह टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। ICC T20 WC 2024 Trophy जीतने के बाद दो भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट टी20 से सन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलते है। दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फार्मेट से दूरी बना ली है। ऐसे में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले एक ओलंपिक अधिकारी ने कहा कि “हम विराट कोहली को LA Olympic 2028 में देखना चाहेंगे”। हालांकि टी20 से सन्यास के बाद यह मुमकिन नहीं लगता है।

इसे भी पढ़े >> विनेश फोगट मामले में कोर्ट का आया फैसला सिल्वर मैडल मिलेगा या नहीं देखे पूरी खबर….

LA 2028 Olympics Cricket Team List

अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक 2028 में 6-8 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले पाएंगी। यदि 2028 Olympics Cricket Team List की बात करें तो टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीमें ओलंपिक क्रिकेट में हिस्सा ले सकती है।

क्रिकेट को ओलंपिक में किसकी वजह से शामिल किया गया- LA Olympics 2028 Virat Kohli

अक्तूबर 2023 में मुंबई में हुए IOC मीटिंग में जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर सहमति बनी तो LA Olympic 2028 के महानिदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने अपने संबोधन में बताया कि आखिर क्यों क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि लाॅस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता है। विराट कोहली एक ग्लोबल आइकन है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे पाॅपुलर खेल क्रिकेट, जिसे तकरीबन 2.5 बिलियन लोग पसंद करते है, को ओलंपिक में शामिल करने पर उत्साहित है। मेरे दोस्त विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फाॅलो किए जाने वाले एथलीट में से एक है। अमेरिका क्रिकेट के विस्तार के लिए एक बड़ा मार्केट हो सकता है।

इसे भी पढ़े >> बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2024-25 को लेकर आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मोटी कमाई का वजह बनेगी टीम इंडिया…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now