Legends League Cricket 2024 Schedule: यहां देखें लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पूरा शेड्यूल, स्क्वाॅड, पॉइंट्स टेबलऔर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Legends League Cricket 2024 Schedule:  लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू हो गया है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। 25 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के रिटायर्ड प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे जोकि अपने जमाने में अपनी-अपनी टीमों के धुरंधर खिलाड़ी हुआ करते थे। Legends League Cricket 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 25 मुकाबले खेलें जाएंगे, जिसमें 200 से अधिक पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Legends League Cricket 2024 भारत में काफी पाॅपुलर हो गया है। इस टूर्नामेंट के जरिए फैंस एक बार फिर से अपने फेवरेट खिलाड़ी को मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले स्टार भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे टाॅप प्लेयर्स भी टूर्नामेंट का हिस्सा है।

इस अतिरिक्त LLC 2024 में आपको सुरेश रैना, इयान, इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए एक नजर डालते हैं Legends League Cricket 2024 Schedule पर और जानें कहां और कैसे देख सकते हैं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में शामिल टीमें (Legends League Cricket 2024 Team List)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन भव्य होने की संभावना है। लीग के ऑर्गेनाइजर्स Legends League Cricket 2024 की बढ़ती लोकप्रियता से काफी खुश है और इस सीजन उन्होंने बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ियों को भी टूर्नामेंट का हिस्सा बनाकर टूर्नामेंट में अधिक रोमांच लाने की कोशिश की है।

Legends League Cricket 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है और सभी टीमों के कप्तानों की भी घोषणा की जा चुकी है। आइए बिना देरी किए एक नजर डालते हैं LLC 2024 में शामिल टीमों और उनके कप्तानों पर- 

  • इंडिया कैपिटल्स (कप्तान- इयान बेल)
  • मणिपाल टाइगर्स (कप्तान- हरभजन सिंह)
  • सदर्न सुपरस्टार्स (कप्तान- दिनेश कार्तिक)
  • कोणार्क सूर्या ओडिशा (कप्तान- इरफान पठान)
  • अल्टीमेट तोयम हैदराबाद (कप्तान- सुरेश रैना)
  • गुजरात ग्रेटस (कप्तान- शिखर धवन)

किस फार्मेट में खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट (Legends League Cricket 2024 Format)

Legends League Cricket 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का फार्मेट पिछले सीजन की ही तरह है। छह टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक टीम लीग चरण में 7 मुकाबले खेलेगी। Legends League Cricket 2024 Format के मुताबिक लीग फेज में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से दो बार भिड़ेगी और एक बार दूसरे ग्रुप की टीमों से मुकाबला करेगी। इस तरह दोनों ग्रुप से टाॅप-2 टीमें प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Legends League Cricket 2024 प्लेऑफ मुकाबलों का फार्मेट बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर होगा। Legends League Cricket 2024 Points Table की टाॅप -2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेगी और फाइनल के एक स्पाॅट के लिए मुकाबला करेगी। जबकि Legends League Cricket 2024 Points Table में तीसरे और चौथे दिन रहने वाली टीमें एलिमिनिटेर मुकाबले में शिरकत करेंगी।

यह मुकाबला जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में मुकाबला करेगी। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम से फाइनल में खिताब जीतने के लिए मुकाबला करेंगी।

कहां खेले जा रहें है लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले (Legends League Cricket 2024 Schedule Venue)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन ब्लॉकबस्टर होने की पूरी है। दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति टूर्नामेंट को अधिक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बना देगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के वेन्यू (Legends League Cricket 2024 Schedule Venue) की बात करें तो टूर्नामेंट भारत के चार शहरों सूरत, जोधपुर, जम्मू और श्रीनगर में खेलें जा रहें है। इन सभी शहरों में मुकाबले लेग वाइज खेलें जाएंगे। Legends League Cricket 2024 की शुरुआत जोधपुर लेग से हुई है और टूर्नामेंट का अंत अर्थात् फाइनल श्रीनगर में खेला जाएगा।

यहां देखें लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पूरा शेड्यूल (Legends League Cricket 2024 Schedule)

Date Matches TimingsVenue 
20 सितंबर कोणार्क सूर्या ओडिशा vs मणिपाल टाइगर्स 7PM ISTबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
21 सितंबर इंडिया कैपिटल्स vs तोयम हैदराबाद 3PM IST बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
22 सितंबर तोयम हैदराबाद vs गुजरात ग्रेटस 3PM IST बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
23 सितंबर गुजरात ग्रेटस vs सदर्न सुपरस्टार्स 7PM IST बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
25 सितंबर इंडिया कैपिटल्स vs सदर्न सुपरस्टार्स 7PM IST बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
26 सितंबर सदर्न सुपरस्टार्स vs गुजरात ग्रेटस 7PM IST बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर 
27 सितंबर कोणार्क सूर्या ओडिशा vs मणिपाल टाइगर्स 7PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
28 सितंबर तोयम हैदराबाद vs गुजरात ग्रेटस 3PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
29 सितंबर इंडिया कैपिटल्स vs कोणार्क सूर्या ओडिशा 7PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
30 सितंबर इंडिया कैपिटल्स vs मणिपाल टाइगर्स 7PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
1 अक्टूबरमणिपाल टाइगर्स vs सदर्न सुपरस्टार्स 7PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
2 अक्टूबर कोणार्क सूर्या ओडिशा vs सदर्न सुपरस्टार्स 7PM IST लालाभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, सूरत
3 अक्टूबर मणिपाल टाइगर्स vs तोयम हैदराबाद 7PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
4 अक्टूबर इंडिया कैपिटल्स vs कोणार्क सूर्या ओडिशा 3 PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
5 अक्टूबर मणिपाल टाइगर्स vs गुजरात ग्रेटस3PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
5 अक्टूबर सदर्न सुपरस्टार्स vs तोयम हैदराबाद 7PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
6 अक्टूबर कोणार्क सूर्या ओडिशा vs तोयम हैदराबाद 7PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
7 अक्टूबर इंडिया कैपिटल्स vs गुजरात ग्रेटस 7PM IST मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू 
9 अक्टूबर तोयम हैदराबाद vs सदर्न सुपरस्टार्स 3 PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
10 अक्टूबर इंडिया कैपिटल्स vs मणिपाल टाइगर्स 7PM IST  बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
11 अक्टूबर कोणार्क सूर्या ओडिशा vs गुजरात ग्रेटस 7PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
12 अक्टूबर Qualifier-13PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
13 अक्टूबर Eliminator 3PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
14 अक्टूबर Qualifier-27PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
16 अक्टूबर Final 7PM IST बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की अंक तालिका (Legends League Cricket 2024 Points Table)

Legends League Cricket 2024 Points Table की अपडेटेड सूची चेक करने के लिए यहां विजिट करें- 

RankTeamsMatchesWon LossNRRPoints
इंडिया कैपिटल्स 
सदर्न सुपरस्टार्स 
कोणार्क सूर्या ओडिशा 
मणिपाल टाइगर्स 
तोयम हैदराबाद 
गुजरात ग्रेटस 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में शामिल सभी टीमों का स्क्वाॅड (Legends League Cricket 2024 Squads)

Legend League Cricket 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 20 सितंबर से जोधपुर में कोणार्क सूर्या ओडिशा vs मणिपाल टाइगर्स मुकाबले से हो गई है। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के स्क्वाॅड और कप्तानों की भी घोषणा की जा चुकी हैं। इस सीजन Legends  League Cricket (LLC 2024) में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के स्क्वाड पर:- 

  • मणिपाल टाइगर्स

हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, इमरान खान, सौरभ तिवारी, प्रवीण गुप्ता, अमित वर्मा, तिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैनयिल क्रिश्चियन, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह, मनोज तिवारी, सोलोमन मिरे, एंजेलो परेरा, अबु नेचिम, अमितोज सिंह, असेला गुणरत्ने।

  • इंडिया कैपिटल्स

इयान बेल (कप्तान), एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, मुरली विजय, राहुल शर्मा, नमन ओझा, किर्क एडवर्ड्स, भरत चिपली, बेन डंक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, फैज फजल, धवल कुलकर्णी, इकबाल अब्दुल्ला, क्रिस मपोफू, परविंदर अवाना, पंकज सिंह, पवन सुयाल, ज्ञानेश्वर राव।

  • सदर्न सुपरस्टार्स

दिनेश कार्तिक (कप्तान), केदार जाधव, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, एल्टन चिगुम्बुरा, सुरंगा लकमल, पार्थिव पटेल, अब्दुर रज्जाक, श्रीवत्स गोस्वामी, पवन नेगी, सुबोथ भाटी, मोनू कुमार, चिराग गांधी, चतुरंगा डिसिल्वा, हामिद हसन, जीवन मेंडिस, जेसल कारिया, नाथन कूल्टर नाइल, रॉबिन बिस्ट।

  • अल्टीमेट तोयम हैदराबाद

सुरेश रैना (कप्तान), चाडविक वाल्टन, गुरकीरत सिंह, नुवान प्रदीप, पीटर ट्रेगो, रिक्की क्लार्क, मान, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, बिपुल शर्मा, इसरू उडाना, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, जॉर्ज वर्कर, समीउल्लाह शिनवारी। 

  • कोणार्क सूर्या ओडिशा

इरफान पठान (कप्तान), प्रवीण तांबे, अंबाती रायुडू, रॉस टेलर, रिचर्ड लेवी, यूसुफ पठान, शाहबाज नदीम, राजेश बिश्नोई, दिलशान मुनावीरा, केपी अपन्ना, केविन ओ’ब्रायन, फिडेल एडवर्ड्स, विनय कुमार, बेन लॉफलिन, दिवेश पठानिया, नवीन स्टीवर्ट।

  • गुजरात ग्रेट्स 

शिखर धवन (कप्तान), पारस खाडा, क्रिस गेल, श्रीसंत, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, लियाम प्लंकेट, कमाउ लेवररॉक, लेंडल सिमंस, साइब्रांड एनोएलब्रेकेट, जेरोम टेलर, मोर्ने वान विक, समर कादरी, सीकुगे प्रसन्ना, शैनन गैब्रियल।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैचों को टीवी और फोन पर कहां देखें? 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितंबर से हो गई है। भारत में आप टीवी पर Legends League Cricket 2024 Live Streaming स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि फोन पर आप लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर देख सकते है।  Legends League Cricket Live Score चेक करने के लिए आप फैन कोड ऐप की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते अथवा क्रिकबज ऐप पर जाकर लाइव स्कोर चेक कर सकते है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now