Olympic Hockey Bronze Medal Match: सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज पदक के लिए भारतीय हॉकी टीम की चुनौती…

Olympic Hockey Bronze Medal Match: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। 6 अगस्त को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हाॅकी टीम की टक्कर जर्मनी से हुई और एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले भारतीय हाॅकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 44 साल बाद भी भारतीय टीम का सपना धरा का धरा ही रह गया।

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में जिस जर्मनी को हराकर भारतीय हाॅकी टीम ने दशकों बाद हाॅकी में कोई पदक जीता था, पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में उसी जर्मनी ने टीम इंडिया को 3-2 से हराकर एक बार फिर ब्रांज मेडल मैच खेलने को मजबूर किया और भारत से अपनी हार का बदला लेते हुए सातवीं बार ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई। 

ये भी पढ़े-  बैडमिंटन संसेशन लक्ष्य सेन ने किया धमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह…

भारतीय हाॅकी टीम की हार का कारण कहीं ना कहीं एक बार फिर पेनाल्टी काॅर्नर को गोल में कन्वर्ट ना कर पाना रहा। भारतीय टीम की दिक्कत रहीं है कि वो पेनाल्टी काॅर्नर का सही से फायदा नहीं उठा पाता है। इस बात का अंदाजा आप केवल इस चीज से ही लगा सकते है कि पूरी मैच में टीम इंडिया को कुल 12 पेनाल्टी काॅर्नर के अवसर मिलें और उनमें से टीम सिर्फ दो को ही गोल में कन्वर्ट करने में सफल रही।

अब भारतीय हाॅकी टीम का सामना 8 अगस्त को कांस्य पदक मुकाबले के लिए स्पेन से होगा जबकि जर्मनी की टीम गोल्ड मेडल मैच में नीदरलैंड्स की टीम से भिड़ेगी। भारतीय हाॅकी टीम का 1980 के बाद ओलंपिक हाॅकी फाइनल खेलने का सपना एक बार पुनः सफल नहीं हो पाया। 

भारतीय हॉकी टीम सेमी फाइनल (Indian Hockey Team Semi Final)

वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के सामने भारतीय हाॅकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को मैच के दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी काॅर्नर का अवसर मिला, लेकिन वह गोल करने से चूक गए। इसके बाद पुनः तीसरे मिनट में एक और पेनाल्टी काॅर्नर का सही से लाभ नहीं उठा पाएं हरमनप्रीत सिंह। हालांकि मैच के सातवें मिनट में जब भारत को एक और पेनाल्टी काॅर्नर मिला तो कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे पेनाल्टी काॅर्नर को गोल में कन्वर्ट करके मैच में 1-0 से बढ़त बना ली थी। 

हालांकि दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही जर्मनी की टीम काफी आक्रामक रही और इस क्वार्टर में जर्मन टीम ने दो गोल करके मैच में बढ़त हासिल कर ली। तीसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने बाॅल पोजीशिनींग के लिए काफी संघर्ष किया और अंतत उन्हें एक गोल को करने में सफलता मिली। इस तरह तीसरे क्वार्टर के अंत में मैच का स्कोर लाइन 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।

चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारतीय टीम को जर्मनी ने बाॅल पोजीशन रखने का अवसर नहीं दिया और वह भारतीय टीम पर काफी आक्रमक रहें। जर्मन टीम ने सातवें मिनट के बाद एक गोल भी किया इस तरह स्कोरलाइन 3-2 से जर्मनी के पक्ष में चला गया। मैच के अंत तक जर्मन टीम में इस स्कोरलाइन को बचाने में सफल रही और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े-  कौन है मनु भाकर जो पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकी, पहले ही रच चुकी है इतिहास

भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता था (India Won Bronze in Tokyo Olympics 2020)

अब भारतीय फैंस की नजरें इस बात पर है कि क्या टीम इंडिया टोक्यो 2020 के पोडियम फिनिश को दोहरा पाएगी? भारतीय हाॅकी टीम ने टोक्यो 2020 के कांस्य पदक मुकाबले के जर्मनी की टीम को 5-4 हराकर ना केवल मेडल जीता था बल्कि इतिहास रचने में भी सफल रहीं थी  और दशकों बाद भारतीय हाॅकी टीम ओलंपिक का मेडल जीतने में सफल रहीं थी।

ओलंपिक हॉकी ब्रॉन्ज़ पदक मैच (Olympic Hockey Bronze Medal Match)

आज, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला स्पेन से ब्रॉन्ज़ पदक के लिए होगा। भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की नजरें पोडियम फिनिश पर होंगी। सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने के बाद, टीम इंडिया को अब कांस्य पदक जीतकर सम्मान बचाने का मौका मिलेगा। भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि टीम अपने बढ़िया प्रदर्शन के साथ टोक्यो 2020 के इतिहास को दोहराएगी और एक बार फिर पदक जीतेगी।

ये भी पढ़े- ओलंपिक हाॅकी सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से, टीम इंडिया गोल्ड मेडल से बस दो कदम दूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now