Paris Olympic 2024: बैडमिंटन संसेशन लक्ष्य सेन ने किया धमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह…जानिए सेमीफाइनल में किसके साथ भिड़ेंगे लक्ष्य सेन

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल करोड़ों फैंस का दिल जीता, बल्कि भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय भी लिखा। लक्ष्य सेन ने पहली बार किसी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी के सेमीफाइनल में पहुँचने का कीर्तिमान स्थापित किया। आइए, जानते हैं इस युवा खिलाड़ी के प्रेरणादायक सफर के बारे में।

लक्ष्य सेन अपने उम्दा खेल से करोड़ों फैंस का दिल जीत रहें है बल्कि शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रहें। भारतीय ओलिंपिक इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई हो! इस तरह 22 वर्षीय  लक्ष्य सेन ने 2 अगस्त को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर भारतीयों को गर्व करने का मौका दिया है।

लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे टिन चेन के सामने पहला सेट करीबी अंतर से हारने के बाद मैच में जबरदस्त वापसी की और लगातार दोनों सेट जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का सामना Tokyo Olympic 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट शटलर से होना है। 

ये भी पढ़े- कौन है मनु भाकर जो पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकी, पहले ही रच चुकी है इतिहास

Paris Olympic 2024 क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को रोमांचक शिकस्त दी

पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे खिलाड़ी टिन चेन को तीन सेट के मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि पेरिस ओलिंपिक 2024 चीनी ताइपे खिलाड़ी का तीसरा ओलिंपिक था। इससे पहले टिन चेन रियो 2016, टोक्यो 2020 में भी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार का सामना कर चुके है।

यह उनकी ओलिंपिक क्वार्टर फाइनल में लगातार तीसरी हार है। जबकि 22 वर्षीय इंडियन शटलर लक्ष्य सेन ने अपने पहले ही ओलिंपिक में सेमीफाइनल में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। अब लक्ष्य सेन की नजरें सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड हासिल करने पर होगी। हालांकि आगे की राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।

पेरिस ओलंपिक 2024: गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर बन सकते है लक्ष्य सेन की राह का रोड़ा

लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला कल अर्थात् 4 अगस्त को डेनमार्क के धाकड़ शटलर विक्टर एक्सेलसन से खेला जाएगा। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन वही बैडमिंटन खिलाड़ी है जिन्होनें साल 2020 में टोक्यो में हुए ओलिंपिक में पुरूष सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहें थे और उनकी हालिया फाॅर्म में काफी अच्छी है। इस तरह से उनके और लक्ष्य सेन के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त भिड़त देखने को मिल सकती है।

विक्टर एक्सेलसन ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में  सिंगापुर के किनारे यू लोह को सीधे गेम में 21-17 और 21-9 से बुरी तरह शिकस्त देकर लक्ष्य सेन के सेमीफाइनल मुकाबले करने के लिए क्वालिफाई किया। यंग इंडियन बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना अब अनुभवी और वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी विक्टर से होगा। 

ये भी पढ़े- पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर दो इवेंट्स में होंगी शामिल…देखे पूरी खबर …

पेरिस ओलंपिक 2024: Lakshya Sen Vs Victor Axelsen हेड टू हेड रिकॉर्ड

लक्ष्य सेन और विक्टर एक्सेलसन के बीच पहला बैडमिंटन मुकाबला साल 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दौरान हुआ था, जिसमें लक्ष्य सेन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से लेकर अभी तक दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें से 7 बार विक्टर लक्ष्य सेन पर भारी पड़े है। वहीं लक्ष्य सेन को विक्टर के खिलाफ एकमात्र सफलता 2022 के जर्मन ओपन में मिली थी, जहां तीन सेट चले इस मुकाबले में भी रोमांच देखने को मिला था।

इसी साल सिंगापुर ओपन के दौरान जब दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था तो विक्टर ने लक्ष्य सेन को मात दी थी। इस तरह यदि लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स स्पर्धा में भारत के लिए मेडल लाना चाहते है तो उन्हें बैडमिंटन जगत के डायनामाइट कहे जाने वाले विक्टर एक्सेलसन से पार पाना होगा।

साल टूर्नामेंट परिणाम विजेता
2020 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप शिकस्त विक्टर
2022 जर्मन ओपन जीत लक्ष्य
2024 सिंगापुर ओपन शिकस्त विक्टर

 

ये भी पढ़े- भारत को मिली एक और टूर्नामेंट होस्ट करने की जिम्मेदारी, पाकिस्तान को 2025 में आना पड़ेगा भारत…देखे पूरी खबर …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now