PKL 11 Live Streaming & Points Table: Pro Kabaddi League Season 11 का दूसरा सप्ताह भी समाप्त हो चुका है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने स्किल का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अब तक इस सीजन अपनी टीम के लिए कोई इम्पैक्टफुल प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं, जिनमें प्रो कब्बडी लीग इतिहास के कुछ बड़े नाम भी शामिल है।
प्रो कब्बडी 2024 में टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहें है। ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों का फ्लाॅप प्रदर्शन जारी रहा तो PKL 2024 Points Table की रेस में इनकी टीम काफी पिछड़ जाएगी और फिर टूर्नामेंट में मुकाबला करना इनके लिए काफी कठिन हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे बड़े खिलाड़ी के बारें में बता रहें है जो अब तक सीजन में फ्लाॅप रहें है और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना देने की वजह से उनकी टीम टूर्नामेंट में पिछड़ रहीं है।
परदीप नरवाल
बेंगलुरू बुल्स के कप्तान और प्रो कब्बडी लीग इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी परदीप नरवाल के लिए PKL 11 Season का दूसरा सप्ताह भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब तक इस सीजन स्टार रेडर का प्रदर्शन फ्लाॅप रहा है और इसी बदौलत उनकी टीम भी टूर्नामेंट में नीचे लगी हुई है।
परदीप नरवाल की खराब फाॅर्म के कारण टीम मैनेजमेंट और कोच रणधीर सिंह सेहरावत काफी निराश दिख रहें है। प्रो कब्बडी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल को जल्दी ही फाॅर्म में वापस आकर इस सीजन भी अपना लोहा मनवाना होगा अन्यथा जल्द ही उनकी टीम टूर्नामेंट से बा।र होने की कगार पर पहुंच सकती है।
अर्जुन देशवाल
जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर और पिछले दो सीजन से टूर्नामेंट में सबसे अधिक प्वाइंटस लेने रेडर्स में शुमार अर्जुन देशवाल के लिए अभी तक का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। अर्जुन देशवाल अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं हासिल पाए है जिस कारण उनका प्रदर्शन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम काफी हद तक अर्जुन देशवाल पर निर्भर करती है, ऐसे में टूर्नामेंट में उनका लगातार फ्लाॅप प्रदर्शन उनकी टीम को PKL 2024 Points Table में टाॅप-6 की रेस में पीछे कर रहा है।
मनिंदर सिंह
बंगाल वाॅरियर्स के लिए प्रो कब्बडी लीग 2024 का दूसरा सप्ताह मिला-जुला रहा। इस दौरान उन्होंने दो मुकाबले खेलें और दोनों ही मुकाबले टाई पर समाप्त हुए। कड़ी देने के बावजूद बंगाल वाॅरियर्स अपने प्रतिद्वंदी टीमों पर
जीत दर्ज नहीं कर पाई। इसका सबसे बड़ा कारण है मनिंदर सिंह का सीजन में फ्लाॅप प्रदर्शन। मनिंदर सिंह की फाॅर्म लगातार गिरती जा रहीं है और टीम के लिए यह चिंता का सबब बनी हुई है। अपने स्टार रेडर का इस तरह से खराब फाॅर्म से जूझना टीम को नुकसान पहुँचा रहा है। बंगाल वाॅरियर्स को यदि Pro Kabaddi 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें जल्दी ही मनिंदर सिंह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।