PKL 11 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2024 में रोमांचक मुकाबले जारी, कहां और कैसे देखें PKL-11 के मुकाबले?

PKL 11 Live Streaming: प्रो कब्बडी लीग का 11वां सीजन (PKL 11) अपने चरम पर है। हर दिन एक-से-बढ़कर-एक मुकाबले देखने को मिल रहे है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Pro Kabaddi 2024-25 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का लीग चरण 24 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस सीजन यह टूर्नामेंट केवल तीन शहरों में खेला जा रहा है।

टूर्नामेंट का पहला लेग हैदराबाद में जबकि दूसरा फेज नोएडा में और तीसरा फेज पुणे में खेला जाएगा। कब्बडी फैंस बढ़-चढ़कर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहें है। पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन ने टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है और 3 मुकाबलों के बाद PKL 11 Points Table में टाॅप पर अपनी स्थिति को मजबूत बनाएं हुए है। आइए जानते है PKL 11 Live Streaming कैसें और कहां देखें।

प्रो कबड्डी लीग 2024 का फार्मेट और प्लेऑफ सिनेरियो

इससे पहले कि हम आगे बढ़ें आपको बताते चलें कि PKL 11 डबल राउंड-राॅबिन फार्मेट में खेला जा रहा है, जहां प्रत्येक टीम दूसरी टीम से लीग चरण में दो बार सामना करेगी। PKL 11 Points Table की टाॅप-6 टीमें आगे के मुकाबलों अर्थात् प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

हालांकि प्रो कब्बडी लीग 2024 में अंक तालिका की केवल टाॅप-2 टीम सीधे सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी। बाकी चार टीमें सेमीफाइनल की टिकट के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। Pro Kabaddi 2024-25 Schedule के मुताबिक तीन महीने लंबा चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेलें जाएंगे।

कहां खेलें जा रहें है प्रो कब्बडी लीग के मुकाबले– PKL 11 Venue

PKL 11 Live Streaming पर चर्चा करें इससे पहले जान लेते है कि आखिर Pro Kabaddi 2024 के मुकाबले हैदराबाद, नोएडा और पुणे के किन आॅइकानिक स्टेडियम में खेलें जा रहें है। टूर्नामेंट का पहला लेग हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है जबकि टूर्नामेंट का दूसरा लेग नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

PKL 11 Venue सूची में तीसरे स्थान पर पुणे का बालेवाड़ी बैंडमिन्टन स्टेडियम है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गई है और पहला चरण 9 नवंबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा चरण नोएडा में 10 नवंबर से जबकि पुणे लेग की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी।

प्रो कब्बडी लीग 2024 (PKL 11 Teams List)

  • बेंगलुरू बुल्स 
  • हरियाणा स्टीलर्स 
  • जयपुर पिंक पैंथर्स 
  • गुजरात जायंटस 
  • यूपी योद्धाज
  • तमिल थलाइवाज 
  • तेलुगु टाइटंस 
  • यू मुंबा 
  • पटना पाइरेट्स 
  • बंगाल वाॅरियर्स 
  • दबंग दिल्ली केसी 
  • पुनेरी पलटन 

इंडिया में PKL 11 Live Streaming कहां और कैसे देखें? 

इंडिया में PKL 11 Live Streaming और रोमांचक मुकाबले देखने के दो सोर्स है। जो लोग टेलीविज़न सेट पर मुकाबले देखना चाहते है वे Pro Kabaddi 2024 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पा सकते है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क PKL 11 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। 

वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि PKL 11 Live Streaming ऑनलाइन कैसे पाएं तो बहुत ही आसानी से आप PKL 11 के मुकाबलों को ऑनलाइन अपने मोबाइल या टैबलेट पर देख सकते हैं। PKL 11 Live Streaming आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। Disney+Hotstar फैंस को कई तरह के ऑप्शन मुहैया कराता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now