PKL Season 11: प्रो कबड्डी ऑक्शन 2024 के बाद देखें तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेइंग-7

PKL Season 11:  प्रो कब्बडी लीग के 11 वें सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है। कब्बडी फैंस बेसब्री से PKL Season 11 के शुरू होने के इंतजार कर रहें है। आईपीएल के बाद Pro Kabaddi League भारत की दूसरी सबसे देखे जाने वाली स्पोर्टिंग लीग है और 10 सीजन के बाद आज PKL खेल की दुनिया में एक ब्रांड बन गया है। जारी Pro Kabaddi 2024-25 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी और इस बार PKL Season 11 देश के केवल तीन शहरों में खेला जाएगा। प्रो कब्बडी लीग 2024-25 का पूरा शेड्यूल कुछ दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा। 

हालांकि अभी तक की खबर के मुताबिक Pro Kabaddi 2024 Start Date, 18 अक्टूबर है और लीग का पहला चरण हैदराबाद में खेला जाएगा। Pro Kabaddi League 2024 का दूसरा चरण नोएडा जबकि तीसरा चरण पुणे में खेला जाएगा। Pro Kabaddi 2024 Auction में तमिल थलाइवाज की टीम ने सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रूपये में खरीदा है और इस तरह सचिन तंवर PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे है।

तमिल थलाइवाज की टीम ने अपने कोर को बरकरार रखना चाहा इसलिए ऑक्शन के लिए उन्होंने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया। Tamil Thalaivas Season 11 में धमाकेदार वापसी को तैयार है। चलिए एक नजर डालते हैं तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेयिंग 7 पर।

PKL Season 11 2024 के लिए तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेयिंग-7

  • मोहित और अभिषेक 

तमिल थलाइवाज के लिए Pro Kabaddi League का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, PKL Season 11 में तमिल थलाइवाज की टीम धमाकेदार वापसी को तैयार है। Pro Kabaddi Season 11 में कवर की जिम्मेदारी अभिषेक और मोहित संभालते हुए दिख सकते है। अभिषेक-मोहित की जोड़ी तमिल थलाइवाज के लिए वरदान साबित हो सकती है यदि शुरुआती मुकाबलों में उनका यह पैंतरा चल गया तो।

पिछले सीजन भले ही दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया हो, लेकिन टीम का भरोसा उनके ऊपर से कम नहीं हुआ। अब अभिषेक और मोहित के ऊपर टीम के भरोसे पर खरे उतरने की जिम्मेदारी होगी।

  • सागर राठी और साहिल 

तमिल थलाइवाज के कप्तान (Tamil Thalaivas Captain 2024) सागर राठी का प्रदर्शन पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। हालांकि पिछले सीजन की ही तरह सागर राठी और साहिल गुलिया PKL Season 11 में भी तमिल थलाइवाज के लिए कार्नर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। Tamil Thalaivas 2025 Squad में शामिल दोनों ही खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने काफी भरोसा जताया है इसलिए दोनों को टीम ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।

पिछले सीजन Tamil Thalaivas Captain 2024 सागर राठी ने जहां 66 टैकल प्वाइंटस हासिल किए थे वहीं साहिल ने 69 टैकल प्वाइंटस हासिल किए थे। तमिल थलाइवाज की टीम को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अपने फाॅर्म को जारी रखते हुए PKL 11 में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

  • नरेंदर कंडोला, विशाल और सचिन तंवर 

Pro Kabaddi 2024 के लिए तमिल थलाइवाज की टीम में शामिल तीनों ही खिलाड़ी- नरेंदर कंडोला, सचिन तंवर और विशाल टीम के लिए प्रमुख रेडर्स की भूमिका निभाएंगे। Tamil Thalaivas 2025 Squad में शामिल सचिन तंवर पर टीम ने जमकर पैसा लौटाया है, इस उम्मीद में कि उनके आने से टीम रेड अच्छे से कर पाएगी। सचिन तंवर PKL Season 11 में टीम के लीड रेडर होंगे।

सचिन का प्रदर्शन पिछले कुछ प्रो कब्बडी सीजन में काफी जबरदस्त रहा है, तमिल थलाइवाज टीम को सचिन से इस सीजन भी उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है। सचिन का साथ नरेंदर कंडोला देते हुए दिख सकते है, जिन्होनें तमिल थलाइवाज के लिए पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त तीसरे रेडर के तौर पर टीम विशाल की ओर रूख कर सकती है जोकि काफी आक्रमक है और रेड के दौरान प्वाइंटस निकालना जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now