Pro Kabaddi 2024 All Teams Captains List: प्रो कब्बडी लीग (Pro Kabaddi League) नीलामी के बाद अपने 11वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रो कब्बडी लीग का यह सीजन और अधिक धमाकेदार होगा। अब फैंस को बस इंतजार है सीजन के शुरू होने का। हर टीम स्पोर्ट्स की तरह कब्बडी के खेल में भी कप्तान का पद मायने रखता है और टीम की जीत अथवा हार पर कप्तानों की भूमिका अहम होती है।
PKL 11 की नीलामी के बाद PKL 11 All Teams Squad पर नजर डालें तो कुछ ऐसी टीमें है जिन्होनें अपने पिछले कप्तान को रिटेन किया है जबकि अधिकतर टीमों को नए कप्तान की तलाश है। आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League Season 11 की सभी टीमों के संभावित कप्तानों पर, जिसका ऐलान टीमें सीजन के शुरू होने से पहले कर देंगी।
Pro Kabaddi 2024 All Teams Captains List
प्रो कबड्डी लीग 2024-25 सीजन 11 (Pro Kabaddi League 2024-25 Season 11) में कौन-सा खिलाड़ी किस टीम की कप्तानी कर सकता है, आइये एक नज़र सभी टीम्स के कप्तान पर डालते है:
1. Bengaluru Bulls- नितिन रावल
बेंगलुरू बुल्स की टीम इस सीजन में एक नए अवतार में देखने को मिल सकती है। बेंगलुरू बुल्स के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था और कप्तान सौरभ नांदल भी टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहें। ऐसे में टीम नए कप्तान की तलाश में नितिन रावल की ओर देख सकती है।
2. Bengal Warriors- फज़ल अत्राचली
Pro Kabaddi League 2024 Auction में बंगाल वारियर्स की टीम ने अपने पिछले सीजन के कप्तान मनिंदर सिंह को वापस खरीदा है। बावजूद इसके टीम नए कप्तान की ओर देख सकती है और मनिंदर को खुलकर खेलने की अनुमति दे सकती है। ईरानी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली बंगाल वारियर्स की टीम की कप्तानी कर सकते है।
3. Dabang Delhi KC- नवीन कुमार
PKL 8 की विजेता टीम दबंग दिल्ली अपने पिछले कप्तान को बैक कर सकती है और एक बार फिर नवीन कुमार दबंग दिल्ली केसी टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते है। प्रो कब्बडी लीग का पिछला आधा सीजन नवीन को चोट की वजह से मिस करना पड़ा था।
4. गुजरात जायंट्स- नीरज कुमार
गुजरात जायंट्स की टीम ने पीकेएल 11 ऑक्शन में फज़ल अत्राचली को रिटेन नहीं किया। इस तरह गुजरात की टीम को एक नए कप्तान की तलाश है। वैसे तो गुजरात जायंट्स की टीम में कप्तानी के कई होनहार दावेदार दिखाई देते है लेकिन Pro Kabaddi League Season 11 में यह जिम्मेदारी नीरज कुमार को दी जा सकती है।
5. पटना पाइरेट्स- शुभम शिंदे
Pro Kabaddi League 2024 Season 11 All Teams Squad पर गौर से नजर डालें तो देखेंगे की पटना पाइरेट्स की टीम काफी युवा है। फ्रेंचाइजी ने PKL 11 Auction में भी युवाओं पर जमकर भरोसा जताया। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के कप्तान को रिलीज कर दिया है। इस स्थिति में अब शुभम शिंदे टीम की कप्तानी के मजबूत दावेदार दिखाई दे रहें है।
6. पुनेरी पलटन- असलम इनामदार
Pro Kabaddi League Season 10 की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन इस सीजन अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। टीम पिछले सीजन असलम इनामदार की ही कप्तानी में PKL का खिताब जीतने में सफल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि पुनेरी पलटन टीम अपने पिछले कप्तान को बरकरार रखेगी।
7. तमिल थलाइवाज- सागर राठी
तमिल थलाइवाज के लिए प्रो कब्बडी लीग का पिछला सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं गया और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई करने से चूक गई। सागर राठी PKL 10 में तमिल थलाइवाज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे थे। आगामी सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी अपने स्टार डिफेंडर सागर राठी पर भरोसा जता सकती है।
8. यू मुंबा- सुनील कुमार
प्रो कब्बडी लीग के दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने PKL 11 Auction में सुनील कुमार को खरीदने में सफल रहीं और निश्चित ही यू मुंबा सुनील कुमार को कप्तानी के लिए एक प्रबल दावेदार की तरह देख रहें है। सुनील कुमार Pro Kabaddi League में कप्तानी का अनुभव रखते है। अपनी कप्तानी में सुनील जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियनशिप जिता चुके है।
9. जयपुर पिंक पैंथर्स- सुरजीत सिंह
Pro Kabaddi League Season 11 Auction से पहले जयपुर की टीम ने अपने कप्तान सुनील कुमार को रिलीज कर दिया था और फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में भी उन्हें नहीं खरीदा। ऐसे में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को PKL 11 में एक नए कप्तान की जरूरत है। इस स्थिति में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुरजीत सिंह को यह जिम्मेदारी सौंप सकते है।
10. हरियाणा स्टीलर्स- जयदीप दहिया
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने Pro Kabaddi League Season 10 में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम ने फाइनल खेला। जयदीप दहिया और मोहित नांदल की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया। आगामी सीजन में मोहित नांदल हरियाणा स्टीलर्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल उन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। ऐसे में एक बार पुनः PKL Season 11 में जयदीप दहिया हरियाणा स्टीलर्स की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
11. तेलुगु टाइटंस- पवन सेहरावत
तेलुगु टाइटंस के लिए प्रो कब्बडी लीग के पिछले कुछ सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने हर डिपार्टमेंट में अपने फैंस को निराश किया है। आगामी पीकेएल सीजन में फैंस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहें है। तेलुगु टाइटंस ने ऑक्शन में पवन सेहरावत को खरीदा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टीम पवन सेहरावत को एक बार पुनः कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
12. यूपी योद्धाज- महेंदर सिंह
Pro Kabaddi League Season 11 में यूपी योद्धाज की टीम ने अपने दोनों पूर्व कप्तानों अर्थात् प्रदीप नरवाल और नितेश कुमार को रिलीज कर दिया है। ऑक्शन से टीम कुछ अच्छे खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने में सफल रहीं है। यूपी योद्धाज की टीम को नए कप्तान की तलाश है ऐसे में फ्रेंचाइजी महेंदर सिंह की ओर रूख कर सकती है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।