Pro Kabaddi 2025 Schedule: पीकेएल 11 का आगाज इस दिन से होगा, जानें प्रो कब्बडी लीग 2024-25 का पूरा शेड्यूल

Pro Kabaddi 2025 Schedule: प्रो कब्बडी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 10 की आश्चर्यजनक सफलता के बाद एक बार फिर नए सीजन (Pro Kabaddi Season 11) के साथ लौटने को तैयार है। पिछले सीजन PKL 10 को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला और फैंस बेसब्री से PKL 11 का इंतजार कर रहें है। लीग के ऑर्गेनाइजर्स ने टूर्नामेंट के शुरू होने की तिथि निर्धारित कर दी है और साथ ही Pro Kabaddi 2024 Schedule भी जारी कर दिया है।

जारी Pro Kabaddi 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 18 अक्टूबर से हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरू बुल्स के बीच मुकाबले से होगा। अगस्त में मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई Pro Kabaddi 2024 Auction में सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम को मजबूत करने के लिए धुरंधर खिलाड़ियों को ऑक्शन में तरजीह दी। PKL 10 लीग के दृष्टिकोण से काफी लाभदायक रहा था, ऑर्गेनाइजर्स को उम्मीद है कि Pro Kabaddi Season 11 पिछले सीजन से भी बड़ा और भव्य होगा।

चलिए एक नजर डालते हैं प्रो कब्बडी सीजन 11 के शेड्यूल पर (Pro Kabaddi 2024-25 Schedule) और जानते है कहां खेलें जाएंगे PKL 11 के मुकाबले। 

पीकेएल 11 में टीमों की संख्या (Pro Kabaddi Teams)

Pro Kabaddi League 2025 में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और तीन महीने लंबे चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेले जाएंगे। पीकेएल 11 पिछले सीजन से बड़ा और भव्य होगा। Pro Kabaddi League 2024 की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। वहीं बाकी टीमों अपने प्रदर्शन को सुधार कर चमचमाती PKL 11 Trophy को जीतने के इरादे से मैट पर उतरेगी। प्रो कब्बडी लीग 2025 की टीमें कुछ इस प्रकार है- 

  • बंगाल वॉरियर्स
  • दबंग दिल्ली केसी
  • बेंगलुरु बुल्स
  • जयपुर पिंक पैंथर्स
  • हरियाणा स्टीलर्स
  • पटना पाइरेट्स
  • पुणेरी पलटन
  • यू मुंबा
  • गुजरात जायंटस 
  • यूपी योद्धाज 
  • तमिल अलावा
  • तेलुगू टाइटन्स

पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुणेरी पलटन अपना पहला खिताब जीतने के बाद प्रो कब्बडी लीग के इतिहास की सातवीं ऐसी टीम बन गई है जिन्होनें कम से कम एक बार टूर्नामेंट जीता हो।

प्रो कब्बडी लीग 2025 की शुरुआत कब होगी (Pro Kabaddi Start Date 2025 Schedule)

Pro Kabaddi Season 11 की शुरूआत 18 अक्टूबर से हैदराबाद में प्रो कब्बडी लीग इतिहास के स्टार रेडर्स परदीप नरवाल स्टारर बेंगलुरू बुल्स और पवन सेहरावत स्टारर तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 12 टीमें लीग फेज में 22 मुकाबले खेलेगी और लीग फेज के अंत में Pro Kabaddi 2024 Points Table में टाॅप-6 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

जारी Pro Kabaddi Season 11 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों का अंत 24 दिसंबर को यू मुंबा और बंगाल वाॅरियर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। मशाल स्पोर्ट्स ने PKL 2024 Schedule जारी करते हुए बताया कि प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों और वेन्यू की घोषणा लीग मुकाबलों के अंतिम फेज में की जाएगी। 

इस बार Pro Kabaddi 2024-25 सीजन का आयोजन केवल तीन शहरों तक सीमित किया गया है और सभी टीमों को होम एडवांटेज से वंछित रखा गया है। आइए देखते है प्रो कब्बडी सीजन 11 का पूरा शेड्यूल (Pro Kabaddi 2024-25 Schedule) और जानते कब और किस वेन्यू पर खेले जाएंगे आपकी फेवरेट टीम के मुकाबलों।

प्रो कबड्डी 2025 शेड्यूल टाइम टेबल (Pro Kabaddi 2025 Schedule Time Table)

Hyderabad Leg 

Date8PM IST 9PM IST 
18 अक्टूबर तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरू बुल्स  दबंग दिल्ली vs यू मुंबा  
19 अक्टूबरतेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज पुनेरी पलटन vs हरियाणा स्टीलर्स 
20 अक्टूबर बंगाल वाॅरियर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स गुजरात जायंटस vs बेंगलुरू बुल्स 
21 अक्टूबर यूपी योद्धाज vs दबंग दिल्ली पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स 
22 अक्टूबर तेलुगु टाइटंस vs जयपुर पिंक पैंथर्स यूपी योद्धाज vs बेंगलुरू बुल्स 
23 अक्टूबर गुजरात जायंटस vs यू मुंबा तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन 
24 अक्टूबर यूपी योद्धाज vs बंगाल वाॅरियर्स हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स 
25 अक्टूबर पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज बेंगलुरू बुल्स vs पुनेरी पलटन 
26 अक्टूबर यू मुंबा vs बंगाल वाॅरियर्स तेलुगु टाइटंस vs दबंग दिल्ली 
27 अक्टूबर जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज यूपी योद्धाज vs गुजरात जायंटस 
28 अक्टूबर हरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली तेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स 
29 अक्टूबर बंगाल वाॅरियर्स vs पुनेरी पलटन बेंगलुरू बुल्स vs दबंग दिल्ली 
30 अक्टूबर गुजरात जायंटस vs तमिल थलाइवाज यूपी योद्धाज vs हरियाणा स्टीलर्स 
31 अक्टूबरपटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली यू मुंबा vs जयपुर पिंक पैंथर्स 
2 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs तेलुगु टाइटंस   यूपी योद्धाज vs पटना पाइरेट्स 
3 नवंबर पुनेरी पलटन vs यू मुंबा बंगाल वाॅरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स 
4 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs तमिल थलाइवाज पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंटस 
5 नवंबर यू मुंबा vs दबंग दिल्ली जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाज 
6 नवंबर तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंसपटना पाइरेट्स vs यू मुंबा 
7 नवंबर हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंटसबंगाल वाॅरियर्स vs दबंग दिल्ली 
8 नवंबर जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज 
9 नवंबर तेलुगु टाइटंस vs पुनेरी पलटन यू मुंबा vs जयपुर पिंक पैंथर्स 

Noida Leg 

Date 8PM IST 9PM IST 
10 नवंबर यूपी योद्धाज vs यू मुंबा गुजरात जायंटस vs हरियाणा स्टीलर्स 
11 नवंबर गुजरात जायंटस vs पटना पाइरेट्स यू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स 
12 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs जयपुर पिंक पैंथर्सदबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटन 
13 नवंबर गुजरात जायंटस vs बंगाल वाॅरियर्स पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स 
14 नवंबर यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंसतमिल थलाइवाज vs यू मुंबा 
15 नवंबर पटना पाइरेट्स vs बंगाल वाॅरियर्स जयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंटस 
16 नवंबर बंगाल वाॅरियर्स vs तमिल थलाइवाज दबंग दिल्ली vs बेंगलुरू बुल्स 
17 नवंबर हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन 
18 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs यू मुंबा तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स 
19 नवंबर पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज बेंगलुरू बुल्स vs पटना पाइरेट्स 
20 नवंबर दबंग दिल्ली vs गुजरात जायंटस तेलुगु टाइटंस vs यू मुंबा 
21 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs हरियाणा स्टीलर्स तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वाॅरियर्स 
22 नवंबर जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज 
23 नवंबर गुजरात जायंटस vs तेलुगु टाइटंस जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स 
24 नवंबर पुनेरी पलटन vs बंगाल वाॅरियर्स पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज 
25 नवंबर यू मुंबा vs बेंगलुरू बुल्स पुनेरी पलटन vs जयपुर पिंक पैंथर्स
26 नवंबर दबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्स यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज 
27 नवंबर हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन बंगाल वाॅरियर्स vs गुजरात जायंटस 
28 नवंबर जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाज यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस 
29 नवंबर तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंटस 
30 नवंबर बेंगलुरू बुल्स vs पटना पाइरेट्स जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस 
1 दिसंबर तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली बंगाल वाॅरियर्स vs पटना पाइरेट्स 

Pune Leg

Date 8PM IST 9PM IST 
3 दिसंबर बेंगलुरू बुल्स vs गुजरात जायंटस यू मुंबा vs पुनेरी पलटन 
4 दिसंबर तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज बंगाल वाॅरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स 
5 दिसंबर दबंग दिल्ली vs यूपी योद्धाज जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा 
6 दिसंबर हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंटस 
7 दिसंबर यूपी योद्धाज vs पुनेरी पलटन तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वाॅरियर्स
8 दिसंबर पटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स यू मुंबा vs गुजरात जायंटस 
9 दिसंबर हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस पुनेरी पलटन vs दबंग दिल्ली 
10 दिसंबर गुजरात जायंटस vs जयपुर पिंक पैंथर्स बंगाल वारियर्स vs बेंगलुरू बुल्स 
11 दिसंबर हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरू बुल्स तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा 
12 दिसंबर दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस यूपी योद्धाज vs बंगाल वाॅरियर्स 
13 दिसंबर तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स पुनेरी पलटन vs बेंगलुरू बुल्स 
14 दिसंबर तेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंटस दबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्स 
15 दिसंबर तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबा vs यूपी योद्धाज 
16 दिसंबर दबंग दिल्ली vs बंगाल वाॅरियर्स पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन 
17 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाज जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरू बुल्स 
18 दिसंबर तमिल थलाइवाज vs बंगाल वाॅरियर्स पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस
19 दिसंबर गुजरात जायंटस vs यूपी योद्धाज पटना पाइरेट्स vs यू मुंबा 
20 दिसंबर जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वाॅरियर्स पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस 
21 दिसंबर पटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंटस दबंग दिल्ली vs जयपुर पिंक पैंथर्स 
22 दिसंबर तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरू बुल्स हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबा 
23 दिसंबर गुजरात जायंटस vs दबंग दिल्ली पुनेरी पलटन vs तमिल थलाइवाज 
24 दिसंबर बेंगलुरू बुल्स vs यूपी योद्धाज बंगाल वाॅरियर्स vs यू मुंबा

प्रो कबड्डी 2025 शेड्यूल स्थल (Pro Kabaddi 25 Schedule Venue)

ऊपर हमनें आपके लिए विस्तार से Pro Kabaddi 2024 Time Table का वर्णन किया है। जारी Pro Kabaddi 2024 25 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट देश के तीन प्रमुख शहरों- हैदराबाद, नोएडा और पुणे में खेला जाएगा। PKL 2024 तीन फेजेस में खेला जाएगा। Pro Kabaddi Season 11 का पहला लेग हैदराबाद में 18 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

Pro Kabaddi Season 11 का दूसरा लेग नोएडा में 10 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का अंतिम लेग पुणे में 3 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। Pro Kabaddi 2024 Venue की बात करें तो सभी मुकाबले तीनों शहरों के तीन प्रमुख स्टेडियम अर्थात् हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में, नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में और पुणे के बालेवाड़ी बैंडमिन्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कहां देखें प्रो कब्बडी सीजन 11 का लाइव प्रसारण? (PKL 2024 Live Streaming)

Pro Kabaddi Season 11 की शुरुआत (PKL 2024 Starting Date) 18 अक्टूबर से होगी और कब्बडी फैंस सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण घर बैठे आसानी से देख सकते है। PKL 2024 Live Streaming आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर आप PKL Season 11 Live Streaming डिज्नी+हाॅटस्टार ऐप या वेबसाइट पर पा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now