Pro Kabaddi 2025 Schedule: प्रो कब्बडी लीग (पीकेएल) सीजन 10 की आश्चर्यजनक सफलता के बाद जल्द ही पीकेएल नए सीजन के साथ लौटने को तैयार है। PKL 10 को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला और फैंस बेसब्री से PKL Season 11 का इंतजार कर रहें है। कुछ दिनों पहले ही मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में Pro Kabaddi League 2025 Auction समाप्त हुआ और अब लीग के ऑर्गेनाइजर्स जल्द से जल्द टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते है। प्रो कब्बडी लीग का 10वां संस्करण लीग के दृष्टिकोण से काफी लाभदायक रहा और टूर्नामेंट सफलतापूर्वक 12 शहरों में खेला गया।
पीकेएल 11 में टीमों की संख्या (Pro Kabaddi Teams)
Pro Kabaddi League 2025 में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और तीन महीने लंबे चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेले जाएंगे। पीकेएल 11 पिछले सीजन से बड़ा और भव्य होगा। Pro Kabaddi League 2024 की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। वहीं बाकी टीमों अपने प्रदर्शन को सुधार कर चमचमाती PKL 11 Trophy को जीतने के इरादे से मैट पर उतरेगी। प्रो कब्बडी लीग 2025 की टीमें कुछ इस प्रकार है-
- बंगाल वॉरियर्स
- दबंग दिल्ली केसी
- बेंगलुरु बुल्स
- जयपुर पिंक पैंथर्स
- हरियाणा स्टीलर्स
- पटना पाइरेट्स
- पुणेरी पलटन
- यू मुंबा
- गुजरात जायंटस
- यूपी योद्धाज
- तमिल अलावा
- तेलुगू टाइटन्स
पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुणेरी पलटन अपना पहला खिताब जीतने के बाद प्रो कब्बडी लीग के इतिहास की सातवीं ऐसी टीम बन गई है जिन्होनें कम से कम एक बार टूर्नामेंट जीता हो।
प्रो कब्बडी लीग 2025 की शुरुआत कब होगी? (Pro Kabaddi Season 11 Starting Date)
Pro Kabaddi League 2025 का ऑक्शन खत्म हो गया है। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत अक्टूबर महीने से हो सकती है। दरअसल टूर्नामेंट अपने शुरुआती संस्करणों के टाइम स्लाट में वापस लौटना चाहता है। इसलिए PKL 11 की शुरुआत अक्टूबर महीने में होने की अधिक संभावना है और यह टूर्नामेंट जनवरी 2025 तक खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स पीकेएल, आईपीएल और आईसीसी टूर्नामेंट का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर है ऐसे में PKL season 11 का फरवरी महीने से पहले खत्म होना जरूरी है क्योंकि फरवरी-मार्च 2025 में ICC Champions Trophy भी खेला जाना है।
बताते चलें कि आईपीएल के बाद पीकेएल देश में सबसे अधिक फाॅलो किया जाने वाला स्पोर्ट्स लीग है। इसी से आप प्रो कब्बडी लीग की पापुलेरिटी का अंदाजा लगा सकते है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।