Pro Kabaddi League 2024: प्रो कब्बडी लीग में परदीप नरवाल का फ्लाॅप प्रदर्शन जारी, बेंगलुरू बुल्स की सीजन की लगातार चौथी हार, अंक तालिका में बड़ा बदलाव

Pro Kabaddi League 2024, Pardeep Narwal: गत विजेता पुनेरी पलटन का प्रो कब्बडी लीग (PKL 11) में शानदार प्रदर्शन जारी है। सीजन के 16वें मुकाबले में पुनेरी पलटन की टीम ने परदीप नरवाल स्टारर बेंगलुरू बुल्स की टीम को एकतरफा मुकाबले में 36-22 से हराते हुए जीत दर्ज की। यह इस सीजन पुनेरी पलटन की चार मैचों में तीसरी जीत है और बेंगलुरू बुल्स की चार मैचों में लगातार चौथी हार। परदीप नरवाल स्टारर बेंगलुरू बुल्स को अभी भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है।

PKL 11 Points Table में भी जबरदस्त उठा पटक जारी है। इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन PKL 11 Points Table में एक बार फिर टाॅप पर काबिज हो गई है, वहीं बेंगलुरू बुल्स की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। 

Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan मुकाबले में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन 

प्रो कब्बडी लीग 2024 के 16वें मुकाबला पुनेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। पुनेरी पलटन की टीम मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रमक रहीं और पूरे मैच में बेंगलुरू बुल्स पर हावी रहीं। मुकाबले के 5वें मिनट में ही बेंगलुरू बुल्स की टीम ऑलआउट हो गई है। बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स ना केवल इस मुकाबले में बल्कि इस सीजन अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहें है। इसी का नतीजा है कि बेंगलुरू बुल्स कि टीम PKL 11 Points Table में सबसे आखिरी स्थान पर काबिज है। 

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन की टीम 18-11 से आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन के लिए खराब रहीं और 24वें मिनट में पलटन दूसरी बार ऑलआउट हो गए। बेंगलुरू बुल्स ने मुकाबले में वापसी का प्रयास भी किया। हालांकि डिफेंस खराब होने के कारण बुल्स की टीम मुकाबले को अपने पक्ष में करने में कामयाब नहीं रहीं। यह मुकाबला जीतकर पुनेरी पलटन ने जहां 5 प्वाइंटस अर्जित किए वहीं 7 अंक के अधिक के अंतर से मुकाबला हारने के कारण बेंगलुरू बुल्स की टीम इस मुकाबले से एक भी अंक अर्जित करने में सफल नहीं रहीं।

Pro Kabaddi League 2024 में परदीप नरवाल अभी तक रहे है बुरी तरह फ्लाॅप  

प्रो कब्बडी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर्स में शुमार बेंगलुरू बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल के लिए PKL 11 का सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इस मुकाबले में भी उन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान केवल तीन रेड की, जिसमें वो दो बार आउट हो गए। परदीप नरवाल का खराब फाॅर्म बेंगलुरू बुल्स के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

टीम के स्टार रेडर का इस तरह का खराब प्रदर्शन टीम की हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक है। इस मुकाबले में भी यहीं देखा गया। परदीप नरवाल के खराब फाॅर्म को देखते हुए बेंगलुरू बुल्स की टीम पहले हाफ के बाद उन्हें सब्सटीयूड कर दिया और फिर उन्हें दुबारा इस मुकाबले में उतरने का मौका नहीं मिला। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now