Pro Kabaddi Season 11 Schedule: PKL 2024 Schedule जारी, तेलुगु टाइटंस Vs बेंगलुरू बुल्स मुकाबले से होगा लीग का आगाज, देखें पूरा शेड्यूल और मुकाबलों का समय

Pro Kabaddi Season 11 Schedule: प्रो कब्बडी लीग के 11वें सीजन का आगाज़ (Pro Kabaddi 2024 25 Start Date) 18 अक्टूबर से हैदराबाद में होगा, जहां पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच देखने को मिलेगा। इसका मतलब कि PKL 2024-25 सीजन के ओपनिंग मैच में ही स्टार रेडर्स पवन सेहरावत और प्रदीप नरवाल एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। जबकि जारी PKL Schedule 2024 25 के मुताबिक दूसरे मुकाबले में यू मुंबा टीम की टक्कर दबंग दिल्ली केसी से होगी। 

इस सीजन PKL 2024 का आयोजन केवल तीन शहरों में किया जा रहा है। Pro Kabaddi League Season 11 का पहला चरण हैदराबाद में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी और 9 नवंबर तक टूर्नामेंट के सभी मुकाबले हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

लीग का दूसरा चरण नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में 10 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। Pro Kabaddi Season 11 का अंतिम लीग फेज पुणे के बालेवाड़ी बैंडमिन्टन स्टेडियम में 3 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

किस फार्मेट में खेला जाएगा Pro Kabaddi Season 11? 

जारी Pro Kabaddi Season 11 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मैच की शुरुआत 8PM IST से होगी जबकि दूसरा मुकाबला 9PM IST से खेला जाएगा। PKL 2024-25 सीजन में शामिल प्रत्येक टीम लीग फेज में 22 मुकाबले खेलेगी (सभी टीम दूसरी टीमों से लीग स्टेज में दो बार भिड़ेगी)। लीग चरण के अंत में Pro Kabaddi 2024 Points Table में टाॅप पर काबिज टीमें प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Pro Kabaddi Season 11 Schedule: देखें पूरा शेड्यूल और मैचों की टाइमिंग 

नीचे PKL 2024 Schedule का पूरा विवरण दिया गया है, आप अपने फेवरेट टीम के मुकाबलों का समय और तारीखें चेक कर सकते है- 

कब और कहाँ खेलें जाएंगे PKL 2024-25 Playoffs के मुकाबले? 

Pro Kabaddi League के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि PKL 2024-25 Playoffs मुकाबलों की तारीखें और वेन्यू की घोषणा टूर्नामेंट के अंतिम फेज में की जाएगी।

पीकेएल सीजन 11 कब शुरू होता है? (Pro Kabaddi Season 11 Time Table)

प्रो कब्बडी सीजन 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर से हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में होगी। 4 महीने लंबा चलने वाला यह टूर्नामेंट 3 अलग-अलग फेजों में खेला जाएगा। PKL 2024 Teams लीग चरण के मुकाबलों में प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी टीम से 2 बार भिड़ेगी, इस तरह सभी टीमें लीग चरण के अंत तक कम से कम 22 मैच खेल चुके होंगे।

Pro Kabaddi Season 11 Live Streaming Free में कहां देखें? 

प्रो कब्बडी सीजन 11 की लाइव स्ट्रीमिंग (Pro Kabaddi Season 11 Live Streaming) आप अपने मोबाइल या टैबलेट पर Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। जबकि टीवी पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 18 अक्टूबर से हर शाम 8 बजे से देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now