Top 10 Cricket Records: क्रिकेट इतिहास के टाॅप-10 ऐसे रिकाॅर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा का नाम रिकाॅर्ड लिस्ट में शामिल

Top 10 Cricket Records:  फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है जिसे करीब 2.5 बिलियन लोग देखते है। क्रिकेट का खेल काफी पुराना है और दशकों से हर दिन कुछ ना कुछ रिकाॅर्ड बनते चले आ रहें है। कुछ ऐसे रिकाॅर्ड होते है जो बनने के बाद घंटों, दिनों या महीनों में टूट जाते है जबकि कुछ ऐसे रिकाॅर्ड भी बन जाते है जो सालों साल नहीं टूटते है और आगे भविष्य में भी टूटने की संभावना न के बराबर होती है। आज हम क्रिकेट की खेल की उन्हीं टाॅप-10 क्रिकेट रिकाॅर्ड पर नजर डालेंगे जिनका टूटना असंभव सा है और जिन खिलाड़ियों के नाम वह कीर्तिमान स्थापित है वो उन रिकाॅर्ड को काफी इंज्वाय करते है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Top 10 Cricket Records)

  • मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंकाई दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अपने जमाने में दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से नचाया है। मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज है और उनका यह रिकाॅर्ड भविष्य में शायद ही टूट पाएं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न 708 टेस्ट विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 704 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर है जिन्होनें हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की।

टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड

  • ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ओपनर और बाएं हाथ के स्टाइलिश बैट्समैन ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है। ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की मैराथन पारी खेलकर पूरी दुनिया को अचंभे पर डाल दिया था, उनका यह रिकाॅर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है और भविष्य में भी इसके टूटने की संभावना नहीं है।

ODI क्रिकेट का सबसे बेस्ट बाॅलिंग स्पेल किस गेंदबाज ने डाला है?

  • चमिंडा वास

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर और एक समय दुनिया भर के बल्लेबाजों के खौफ का कारण रहें चमिंडा वास के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। चमिंडा वास ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया था। उनका यह रिकाॅर्ड आजतक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।

वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने वाला बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा

क्रिकेट की दुनिया के हिटमैन कहे जाने वाले और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम यह रिकाॅर्ड दर्ज है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरे शतक लगा चुके है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर है। वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में वर्ष 2014 में  264 रन बनाएं थे। उनका यह रिकाॅर्ड टूटना मुमकिन नहीं लगता है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत रखने वाले बल्लेबाज

  • सर डोनाल्ड ब्रैडमैन 

क्रिकेट के खेल का अल्टीमेट किंग कहें जाने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम यह कीर्तिमान स्थापित है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 99.94 सर्वश्रेष्ठ औसत रहा है। टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत रखने के लिए उन्हें अपने आखिरी मैच में 4 रन की दरकार थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए और 100 के औसत से चूक गए।

सबसे अधिक अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर

  •  सचिन तेंदुलकर 

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहें जाने वाले पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज है। अपने 24 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में सचिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट मिलाकर कुल 664 अंतराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहें। विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए जिन्होंने अब तक 533 अंतराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। देखना होगा कि क्या विराट सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते है या नहीं।

एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • जिम लेकर

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर के नाम एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सर्वाधिक 19 विकेट लेने का रिकाॅर्ड दर्ज है जोकि आज तक एक रिकाॅर्ड है। जिम लेकय ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था।

सबसे अधिक गेंदों का एक ओवर डालने का रिकाॅर्ड

  • मोहम्मद सामी

सबसे अधिक गेंदों का एक ओवर डालने का रिकाॅर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम दर्ज है। वर्ष 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने 17 गेंदों का एक शर्मनाक ओवर फेंका था। 17 गेंदों के उस ओवर में सामी ने 7 वाइड और 4 नो-बाॅल डाली थी। इसलिए यह लगभग असंभव सा है कि आज कोई गेंदबाज 18 गेंदों का एक ओवर डालें।

लगातार सबसे अधिक विनिंग मैचों का रिकाॅर्ड

लगातार सबसे अधिक मैचों में विनिंग स्ट्रीक को जारी रखने का रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज है जिसने लगातार 21 वनडे मैचों में जीत दर्ज करने का असामान्य रिकाॅर्ड बनाया था।

जब नाइटवाॅचमैन में टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर दिन के खेल की समाप्ति से तुरंत पहले विकेट गिरने पर टीमें अपने बल्लेबाज को सुरक्षित रखने के लिए गेंदबाजों को आगे कुछ समय बिताने के क्रिज पर भेज देती है जिन्हें नाइटवाॅचमैन कहा जाता है। वर्ष 2006 में आॅस्ट्रेलिया टीम ने एक टेस्ट मैच में जेसन गिलेस्पी को नाइटवाॅचमैन के तौर पर भेजा था और उन्होंने 201 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। नाइटवाॅचमैन के तौर पर उनका यह रिकाॅर्ड आजतक कायम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now