UP T20 League 2024 Schedule: जानें कब से खेला जाएगा यूपी टी20 लीग, यहां देखें सभी टीमों के नाम और फुल स्क्वाॅड

UP T20 League 2024 Schedule: यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 25 अगस्त से हो गई है। यूपी टी20 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला काशी रूद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। UP T20 League 2024 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा और सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। फैंस यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन से काफी रोमांचक मुकाबलों की अपेक्षा रखते है। चलिए एक नजर डालते हैं UP T20 League 2024 Schedule पर, साथ ही जानते है यूपी टी20 टूर्नामेंट के सभी टीमों का स्क्वाॅड।

यूपी टी20 लीग 2024 टीमें (UP T20 League 2024 Teams)

यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा ले रही 6 टीमें कुछ इस प्रकार है- 

  • गोरखपुर लायंस 
  • लखनऊ फाल्कन्स 
  • मेरठ मावेरिक्स 
  • कानपुर सुपरस्टार्स
  • नोएडा किंग्स 
  • काशी रूद्रास

UP T20 लीग 2024 शेड्यूल (UP T20 League 2024 Schedule)

Date  Teams  Match Time 
25 अगस्त  काशी रूद्रास Vs मेरठ मावेरिक्स  7:30PM
26 अगस्त  गोरखपुर लायंस Vs नोएडा किंग्स  3PM
26 अगस्त  लखनऊ फाल्कन्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स 7:30PM
27 अगस्त  काशी रूद्रास Vs गोरखपुर लायंस  3PM
27 अगस्त  मेरठ मावेरिक्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स  7:30PM
28 अगस्त  लखनऊ फाल्कन्स Vs नोएडा किंग्स  3PM
28 अगस्त  काशी रूद्रास Vs कानपुर सुपरस्टार्स  7:30PM
29 अगस्त  गोरखपुर लायंस Vs लखनऊ फाल्कन्स  3PM
29 अगस्त   मेरठ मावेरिक्स Vs नोएडा किंग्स  7:30PM
30 अगस्त  काशी रूद्रास Vs लखनऊ फाल्कन्स  3PM
30 अगस्त   कानपुर सुपरस्टार्स Vs नोएडा किंग्स  7:30PM
31 अगस्त  मेरठ मावेरिक्स Vs गोरखपुर लायंस  3PM
31 अगस्त   नोएडा किंग्स Vs काशी रूद्रास  7:30PM
01 सितंबर  लखनऊ फाल्कन्स Vs मेरठ मावेरिक्स  3PM
01 सितंबर  गोरखपुर लायंस Vs कानपुर सुपरस्टार्स  7:30PM
02 सितंबर  मेरठ मावेरिक्स Vs काशी रूद्रास  3PM
02 सितंबर  नोएडा किंग्स Vs गोरखपुर लायंस  7:30PM
03 सितंबर  कानपुर सुपरस्टार्स Vs लखनऊ फाल्कन्स  3PM
03 सितंबर  गोरखपुर लायंस Vs काशी रूद्रास  7:30PM
04 सितंबर  मेरठ मावेरिक्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स  3PM
04 सितंबर  नोएडा किंग्स Vs लखनऊ फाल्कन्स  7:30PM
05 सितंबर  कानपुर सुपरस्टार्स Vs काशी रूद्रास  3PM
05 सितंबर  गोरखपुर लायंस Vs लखनऊ फाल्कन्स  7:30PM
06 सितंबर  मेरठ मावेरिक्स Vs नोएडा किंग्स  3PM
06 सितंबर  काशी रूद्रास Vs लखनऊ फाल्कन्स  7:30PM 
07 सितंबर  नोएडा किंग्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स  3PM 
07 सितंबर  मेरठ मावेरिक्स Vs गोरखपुर लायंस  7:30PM
08 सितंबर  काशी रूद्रास Vs नोएडा किंग्स  3PM 
08 सितंबर  मेरठ मावेरिक्स Vs लखनऊ फाल्कन्स  7:30PM 
09 सितंबर  कानपुर सुपरस्टार्स Vs गोरखपुर लायंस  7:30PM
11 सितंबर  Qualifier 1 & Eliminator  7:30PM
12 सितंबर  Qualifier 2 7:30PM
14 सितंबर  Final  7:30PM

यूपी टी20 लीग 2024 की सभी टीमों का स्क्वाॅड (UP T20 League 2024 Teams Squad)

कानपुर सुपरस्टार्स: ओशो मोहन, कुलदीप कुमार, समीर रिज़वी (कप्तान), आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, सुधांशु सोनकर, विनीत पंवार, शुभम मिश्रा, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर), शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), अंकुर मलिक, आकिब खान, शौर्य सिंह, मोहसिन खान, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, फैज़ अहमद, मोहम्मद आशियान, सौभाग्य मिश्रा, आसिफ अली, नदीम, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत।

लखनऊ फाल्कन्स: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), समीर चौधरी, मोहम्मद शिबली, शुभांग राज, कामिल खान, प्रियम गर्ग, प्रशांत चौधरी, किशन कुमार सिंह, कार्तिकेय जयसवाल, आदित्य कुमार सिंह, प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), आराध्या यादव ( विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), अली जफर, पार्थ पलावत, समर्थ सिंह, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, नवनीत, विप्रज निगम, अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, हर्ष त्यागी, पर्व सिंह।

काशी रुद्रास: अलमास शौकत, करण शर्मा (कप्तान), प्रिंस यादव, शिवा सिंह, सुनील कुमार, शिवम मावी, शिवम बंसल (विकेटकीपर), घनश्याम उपाध्याय, मोहम्मद शावाज़, अरनव बालियान, मनीष सोलंकी, यशोवर्धन सिंह, हर्ष पायल, वंश, अजय सिंह, बिहारी राय, जसमेर धनकड़, करण चौधरी।

नोएडा किंग्स: नितीश राणा (कप्तान), पीयूष चावला, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शानू सैनी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, विशाल पांडे, कार्तिकेय यादव, शिवम सारस्वत, मानव सिंधु, राहुल राज, राहुल राजपाल, अजय कुमार, मोहम्मद शारिम, नितीश राणा (कप्तान), प्रशांत वीर, बॉबी यादव, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी।

मेरठ मावेरिक्स: रिंकू सिंह (कप्तान), उवैश अहमद (विकेटकीपर), दिव्यांश राजपूत, ऋतुराज शर्मा, शुभांकर शुक्ला, माधव कौशिक, योगेन्द्र डोयला, अक्षय सैन, जीशान अंसारी, विशाल चौधरी, युवराज यादव, यश गर्ग, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), जमशेद आलम, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, मनु कश्यप, नलिन मिश्रा, स्वास्तिक चिकारा, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, दीपांशु यादव, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार।

गोरखपुर लायंस: ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रोहित द्विवेदी, यश दयाल, वैभव चौधरी, हरदीप सिंह, सिद्धार्थ यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत दुबे, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अक्षदीप नाथ, यशु प्रधान, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी।

कहाँ देखें यूपी टी20 लीग 2024 के मुकाबले (Where to Watch UP T20 League 2024 Matches)

UP T20 League 2024 का पिछला सीजन काफी सफल रहा था और टूर्नामेंट को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला। एक बार फिर यूपी टी20 लीग टूर्नामेंट अपने दूसरे सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। फैंस यूपी टी20 लीग 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर Sports18 चैनल पर देख सकते हैं। वहीं डिजिटल मीडियम पर सभी मैचों का लाइव प्रसारण आप जियो सिनेमा ऐप पर पा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now