USA Cricket Team 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट काफी सफल रहा। सफल इस मायनों में कि कई ऐसोसिऐट क्रिकेटिंग देशों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बड़ी टीमों को मजबूती से टक्कर दी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 ने कुछ आश्चर्यजनक उलटफेर भी देखें। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार हिस्सा ले रहीं USA टीम ने क्रिकेट फैंस को अपने शानदार प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया।
USA क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे ही मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान को पराजित करके करोड़ो क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहीं। लेकिन अब USA क्रिकेट टीम की स्थिति अच्छी नहीं दिखाई पड़ रहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) USA क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लगा सकता है।
ये भी पढ़े- भारत को मिली एक और टूर्नामेंट होस्ट करने की जिम्मेदारी, पाकिस्तान को 2025 में आना पड़ेगा भारत…
USA क्रिकेट के संचालन से खुश नहीं है आईसीसी
अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार का सपना देख रहीं आईसीसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है और अब आईसीसी के पास USA क्रिकेट को बैन करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। दरअसल आईसीसी लंबे समय से USA क्रिकेट बोर्ड को अपनी कमियां दूर करने को कह रहा है। USA क्रिकेट का संचालन बिल्कुल भी व्यवस्थित नहीं है और क्रिकेट बोर्ड के पास कोई CEO भी नहीं है।
इसके अतिरिक्त USA क्रिकेट बोर्ड को ओलंपिक और पैरा ओलंपिक से मान्यता भी प्राप्त नहीं है। आईसीसी पिछले कई सालों से USA क्रिकेट बोर्ड को अपनी इन सब कमियों को दूर करने को कह रहा है, लेकिन आईसीसी को अभी तक USA क्रिकेट बोर्ड की तरफ कोई सकारात्मक प्रयास दिखाई नहीं दे रहें है। इसी के परिणामस्वरूप USA क्रिकेट बोर्ड का यही रवैया जारी रहा तो आईसीसी उन्हें बैन कर सकती है और इस तरह उन पर क्रिकेट खेलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाया था दम
USA क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ICC T20 WC 2024 के ग्रुप स्टेज में काफी लाजवाब रहा था। अमेरिकी क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज के अपने चार मुकाबलों में से 2 में जीत अर्जित की थी। अपने पहले मुकाबले में USA ने एक रोमांचक मुकाबले में कनाडा को शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया।
इस तरह भारत के ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली दो टीमें थी- भारत और अमेरिका। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ मुकाबले में एक समय ऐसा भी था जब अमेरिकी टीम भारत पर हावी थी और एक और बड़ा उलटफेर नजर आ रहा था। हालांकि अंत में भारतीय टीम ने USA को हराकर उलटफेर होने से रोका।
ये भी पढ़े- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस में टाॅप पर भारत, जानें पूरी खबर…
टी20 वर्ल्ड कप USA Cricket Team 2024
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए क्रिकेट टीम की घोषणा की गई थी। इस टीम का नेतृत्व मोनांक पटेल ने किया था और एरॉन जोन्स उप-कप्तान थे। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने की कोशिश की थी।
टीम में स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, सौरभ नेत्रवलकर, जेस्सी सिंह, हरमीत सिंह, नोसटुश केंजिगे, शेडली वैन शाल्कविक, नितीश कुमार, एंड्रीज गाउस, शायन जहानगीर, अली खान, निसर्ग पटेल और मिलिंद कुमार शामिल थे।
रिजर्व खिलाड़ियों में गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राइसडेल और यासिर मोहम्मद थे। इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़े- चैंपियंस ट्राॅफी के बजट से ICC ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका…
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।