Vinesh Phogat Silver Medal Case Update: फिरसे खेल पायेगी विनेश फोगाट? वकिलने दिया बड़ा अपडेट,जाने

Vinesh Phogat Silver Medal Case Update: पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा इन दिनों चर्चा में विनेश फोगाट है जैसा कि आप जानते हैं 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल खेल में विनेश फोगाट नहीं पहुंच पाई कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स केस में अपील कर सिल्वर मेडल की अपील की है हाल ही में विनेश फोगाट केस मामले में सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है।

उनके वकील ने यानी कि हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने बहुत बड़ा खुलासा किया है चलिए आपको इस मामले में पूरी जानकारी बताते हैं क्या आखिरकार विनेश फोगाट ओलंपिक में खेल पाएंगे या फिर सुनवाई के नतीजे कुछ और आएंगे उनके वकील का क्या कहना है? (vinesh phogat case result) चलिए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।

Vinesh Phogat Silver Medal Case Update

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सीनियर एडवोकेट की सिंघानिया द्वारा विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया उनके बारे में और कहीं खुला से भी किए हैं उन्होंने बताया है कि इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और विनेश की लीगल टीम की स्ट्रेजी के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं कर सकते लेकिन यह जो जांच प्रक्रिया है और जो भी फैसला होगा वह हमारे पक्ष में रहेगा आप सब जानते हैं जब विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया तब उनके समर्थन में बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया पर सामने आए थे और उनके वकील ने यह भी कहा है कि पूरी उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा।

इसे भी पढ़े >> राहुल द्रविड़ बनने जा रहे है इस टीम के कोच, श्रीलंकाई दिग्गज को रिप्लेस कर जुड़ेंगे अपनी पुरानी टीम से….

विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक उपडेट — Vinesh Phogat Case Result

विनेश फोगाट के ओलंपिक मैच की बात करें तो जैसा कि आप जानते हैं  पेरिस ओलंपिक में 6 अगस्त को लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल जगह बनाई थी लेकिन हाल ही में उनके वजन को लेकर काफी चर्चा में है । उनके वजन की समस्या के बारे में पूरा हिंदुस्तान जानते हैं उनकी वजह से वह आगे मैच नहीं खेल पाई और वहां काफी समस्या में पड़ गए आपको बता दे 7 अगस्त को फाइनल से पहले नियमों के मुताबिक भारतीय रेसलर का वजन फिर से लिया गया था तब 100 ग्राम ज्यादा विनेश फोगाट का वजन निकला।

बाद में उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया और मैच आगे नहीं खेल पाई इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि हारने वाली रेसलर स्नेलिस गुजमान को फाइनल में प्रमोट कर दिया गया था।, आपको बता दे आयोग करार देने के बाद दिनेश ने आईओसी के इसी फैसले को चैलेंज किया और सिल्वर मेडल की मांग की है अब पूरा मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़े >> जानिए कैसे CSK कर सकती है IPL 2025 में माही को आखिरी बार रिटेन….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now