न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर को हटा यह दिग्गज बना भारतीय टीम का कोच, इस दौरे से संभालेगा टीम इंडिया की कमान 

IND Tour of South Africa, VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट टीम 12 सालों में पहली बार घरेलू जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर यह सीरीज़ हार यकीनन काफी शर्मनाक है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को इस फार्मेट में और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया है।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के बाद भारतीय मुख्य टीम तीन महीने लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी, जहां उन्हें बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2024-25 के अंतर्गत 5-टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। न्यूजीलैंड सीरीज हार के बाद इंडियन टीम के लिए यह दौरा और हर टेस्ट काफी अहम हो जाता है। यदि भारतीय टीम को लगातार तीसरी बाद World Test Championship Final 2025 खेलना है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज किसी भी सूरत में 4-1 से जीतनी होगी। 

ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। इसी बीच 8 नवंबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा भी शुरू हो रहा है जहां टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच 4टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसी दौरे पर टीम इंडिया के कोच के रूप पूर्व भारतीय दिग्गज VVS Laxman जाएंगे। 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खेले जाने वाले 4 टी20मैचों की सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी दी गई है। VVS Laxman जोकि अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड है वो इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे। NCA के ही दूसरे स्टाफ मेंबर्स इस दौरे पर लक्ष्मण के साथ टीम इंडिया की कोचिंग में होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से सिराज बहुथले, ऋषिकेश कनिथकर और शुभादीप घोष शामिल है। 

सिराज बहुथले टीम इंडिया के अंतरिम मुख्य बाॅलिंग  कोच के रूप में भी काम कर चुके है। श्रीलंका दौरे पर जब मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े थे तब सिराज बहुथले ही टीम इंडिया के बाॅलिंग कोच थे। इसके अलावा सिराज कल समाप्त हुई Emerging Asia Cup 2024 में भी टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जुड़े थे। वहीं VVS Laxman टीम इंडिया के साथ ऐसे कई दौरों पर जा चुके है जहां उन्होंने हेड कोच के रूप में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली है। 

इसी वर्ष ICC T20 World Cup 2024 Final जीतने के बाद जब युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी, तब वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया को कंट्रोल कर रहें थे। उनके साथ उस दौरे पर ऋषिकेश कनिथकर और शुभादीप घोष भी थे, जहां भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने में सफल रही थी। 

वीवीएस लक्ष्मण के पास युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने का रहा है अच्छा अनुभव 

VVS Laxman के पास युवाओं के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है। जिम्बाब्वे की ही तरह साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी 15 सदस्यीय टीम में नए चेहरों और युवाओं को जगह दी गई है। वीवीएस लक्ष्मण जो काम NCA में करते है वहीं इस दौरे पर भी करेंगे। युवाओं को तैयार करेंगे और इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करेंगे। यश दयाल, विजयकुमार वयाश्क और रमनदीप सिंह जैसे होनहार युवा प्रतिभा इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में रिटेन की है। 

साउथ अफ्रीका सीरीज के टीम इंडिया का टी20 स्क्वाॅड (India’s T20I Squad for South Africa Series)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई, आवेश खान, यश दयाल, विजयकुमार वयाश्क। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now