World Test Championship Final 2025 Date: WTC 2025 को लेकर ICC ने किया बड़ा ऐलान, जानें कब और किस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

World Test Championship Final 2025 Date: इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बनी हुई है। सभी टीमें फाइनल का हिस्सा बनने के लिए एक-दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड में खेला जाना है। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तारीखों (World Test Championship Final Date) और वेन्यू का ऐलान कर दिया है।

जारी WTC Final 2025 Schedule के मुताबिक खिताब के लिए खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबला 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा जबकि 16 जून को रिजर्व डे के रूप में संरक्षित किया गया है। टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों का रोमांच बढ़ाने के दृष्टिकोण से साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की थी, यकीनन आईसीसी के इस पहल ने ग्लोबली टेस्ट फॉर्मेट में काफी हद तक जान डालने में मदद की है।

कहाँ खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final 2025 Venue)

आईसीसी द्वारा जारी WTC Final 2025 Schedule के मुताबिक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में यह ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है, जो क्रिकेट इतिहास के कई दुर्लभ और अनोखे पलों का हिस्सा रहा है। इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाने वाला यह लगातार तीसरा World Test Championship Final होगा।

इससे पहले पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल साल 2021 में इंग्लैंड के साउथैम्पटन क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल साल 2023 में लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया था।

टीम इंडिया की WTC Final 2025 में जगह बनाने की मजबूत दावेदारी

Test Championship Final 2025 को लेकर अंक तालिका में टीमों के बीच उठा पटक जारी है। आपको बताते चलें कि भले ही टीम इंडिया अभी तक WTC Final का खिताब जीतने में सफल न रहीं हो लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के मामले में टीम इंडिया का दबदबा रहा है।

टीम इंडिया लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) खेल चुकी है और अगले साल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने WTC Final 2025 को लेकर भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहीं है। टीम इंडिया को 2021 में न्यूजीलैंड टीम के हाथों साउथैम्पटन में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों द ओवल मैदान में 209 रनों के अंतर से पुनः शिकस्त का सामना करना पड़ा।

WTC Final 2025 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की कड़ी टक्कर

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया फिलहाल WTC Final 2025 Points Table में सबसे अधिक परसेंटेज प्वाइंट के साथ टाॅप पर बनी हुई है। इसलिए फिर से टीम इंडिया के WTC Final 2025 खेलने की दावेदारी मजबूत दिख रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरे स्थान पर काबिज है और उनकी भी दावेदारी मजबूत दिख रही है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए आने वाले मुकाबले काफी अहम होने वाले है

टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया घरेलू जमीं पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ़ खेलेगी।

वहीं Border-Gavaskar Trophy 2024-25 के अंतर्गत टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। यानी भारतीय टीम असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी और ऑस्ट्रेलियन जमीं पर टीम इंडिया का प्रदर्शन तय करेगा कि वो WTC Final 2025 खेलेगी या नहीं। WTC Final 2025 Points Table की तस्वीर में आने वाले सीरीज से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now