WPL 2025 Schedule Time Table के साथ यहां देखें टीमों का स्क्वाॅड, वेन्यू & लाइव स्ट्रीमिंग

WPL 2025 Schedule Time Table: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) से संबंधित सभी जानकारी जैसे WPL 2025 Schedule, Time Table, Teams Squad, Live Streaming यहां दी गई है। आईपीएल की तर्ज पर BCCI ने महिलाओं के क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरूआत साल 2022 में की थी। WPL 2025 वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन होगा।

अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग को मुंबई इंडियंस (2022) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (2023) के रूप में दो चैंपियन मिल चुके है। आगामी सीजन आईपीएल से ठीक पहले फरवरी-मार्च में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने WPL 2025 Schedule का ऑफिशियल ऐलान करते हुआ बताया कि पिछला सीजन काफी सफल रहा था। फैंस इस टूर्नामेंट को आईपीएल की ही तरह खूब प्यार दे रहें है और टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहें है। 

WPL 2025 Auction कब होने की संभावना है? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन नवंबर-दिसंबर 2024 में होने की संभावना है। बीसीसीआई ने टीमों को रिटेंशन की डेडलाइन को बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है, जोकि पहले 15 अक्टूबर थी। एक बार जब सभी टीमें WPL 2025 के लिए अपनी-अपनी रिटेंशन सूची रिलीज कर देगी तो WPL 2025 Auction की तारीखें भी सामने आ जाएंगी। 

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) में हिस्सा लेने वाली टीमें & WPL Team Owners 

WPL 2025 Schedule का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने बताया कि WPL फिलहाल पांच टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली चार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के स्वामित्व वाली ही टीमें है। जबकि यूपी वाॅरियर्स की टीम अलग है। आइए बिना देरी किए इसमें कूदते हैं और देखते है WPL 2025 Teams और मालिकों के नाम:- 

  • मुंबई इंडियंस (W): इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस ग्रुप)
  • यूपी वाॅरियर्स (W): कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 
  • दिल्ली कैपिटल्स (W): जेएस डब्लू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड 
  • गुजरात जायंटस (W): अडानी ग्रुप 
  • राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (W): राॅयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए टीमों का स्क्वाॅड (WPL 2025 Teams Squad) 

WPL 2025 Squad पर नजर डालने से पहले आपके लिए जानना आवश्यक है कि WPL टूर्नामेंट में सभी पांच टीमों को अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाॅड में शामिल करने की अनुमति होती है और एक टीम अपने स्क्वाॅड में अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह दे सकती है बाकी भारतीय खिलाड़ी होने चाहिए। 

WPL 2025 Teams Squad की अपडेटेड सूची WPL 2025 Auction के बाद प्रस्तुत की जाएगी। वीमेंस प्रीमियर लीग आॅक्शन WPL 2025 Auction के बाद सभी टीमों के स्क्वाॅड की अंतिम सूची नीचे दी गई है:-

  1. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):-
  2. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):-
  3. यूपी वाॅरियर्स (UP Warriors):-
  4. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore):-
  5. गुजरात जायंटस (Gujarat Giants):-

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल (WPL 2025 Schedule Time Table)

WPL 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज़ फरवरी माह में होगा जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मार्च में खेला जाएगा। WPL 2025 एक महीना लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है जिसमें पांचों टीमें चमचमाती WPL 2025 Trophy एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग चरण प्रत्येक एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। WPL 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। 20 मुकाबले लीग चरण के जबकि दो मुकाबले फाइनल मिलाकर प्लेऑफ के होंगे। 

WPL 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम अर्थात् WPL 2025 Points Table की टेबल-टाॅपर टीम सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई करेगी। जबकि WPL 2025 Points Table में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेगी और एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में टेबल-टाॅपर से मुकाबला करेगी। 

WPL 2025 Schedule Fixtures का पूरा विवरण नीचे दिया गया है:- 

DateMatch Venue & Time
23 फरवरी दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस Bangalore, 7:30PM
24 फरवरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वाॅरियर्स Bangalore, 7:30PM
25 फरवरी गुजरात जायंटस बनाम मुंबई इंडियंस Bangalore, 7:30PM
26 फरवरी दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वाॅरियर्स Bangalore, 7:30PM
27 फरवरी गुजरात जायंटस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर Bangalore, 7:30PM
28 फरवरी मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वाॅरियर्स Bangalore, 7:30PM
1 मार्च राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स Bangalore, 7:30PM
2 मार्च गुजरात जायंटस बनाम यूपी वाॅरियर्स Bangalore, 7:30PM
3 मार्च राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस Bangalore, 7:30PM
4 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंटस Bangalore, 7:30PM
5 मार्च राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वाॅरियर्स Delhi, 7:30PM
6 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस Delhi, 7:30PM
7 मार्च गुजरात जायंटस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर Delhi, 7:30PM
8 मार्च मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वाॅरियर्स Delhi, 7:30PM
9 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वाॅरियर्स Delhi, 7:30PM
10 मार्च मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंटस Delhi, 7:30PM
11 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर Delhi, 7:30PM
12 मार्च गुजरात जायंटस बनाम यूपी वाॅरियर्स Delhi, 7:30PM
13 मार्च मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर Delhi, 7:30PM
14 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंटसDelhi, 7:30PM
16 मार्च एलिमिनेटर Delhi, 7:30PM
18 मार्च फाइनलDelhi, 7:30PM

कहां खेलें जाएंगे वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले? (WPL 2025 Venues)

WPL 2025 Schedule के मुताबिक यह टूर्नामेंट इस साल भी पिछले दो सीजन की ही तरह केवल दो वेन्यूस पर खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल इस पर कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही WPL 2025 Venues की कोई अपडेट आती है तो समय आपसे तुरंत साझा करेंगे। बतातें चलें कि वीमेंस प्रीमियर लीग का पिछला सीजन दो अलग-अलग शहरों में खेला गया था। लीग का पहला चरण चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया था जबकि दूसरा चरण फाइनल मुकाबला सहित दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। 

जबकि WPL का पहला सीजन पूरी तरह मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल स्टेडियम और बोबर्न स्टेडियम में खेला गया था। 

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑनलाइन कहां देखें? (WPL 2025 Live Streaming Online) 

इंडिया में जियो सिनेमा वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। यदि आप जानना चाहते हैं कि WPL 2025 Live Streaming Online कहां देखें तो आपको बताते चलें कि फैंस वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले फ्री में जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट के जरिए आसानी से देख सकते है। WPL 2025 Live Streaming Online की खास बात है कि फैंस अपनी भाषा में कांमेंट्री के साथ मुकाबले का लुत्फ उठा सकते है। 

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबलों का लाइव ब्रॉडकास्ट टीवी पर कहां देखें? (WPL 2025 Live Broadcast On TV)

दरअसल Viacom18 ने वीमेंस प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स 5 सालों के लिए बीसीसीआई से खरीदे है। यह डील पांच सालों के लिए (2023-2027) के च्रक के लिए 951 करोड़ रूपये में फाइनल हुई थी। इंडिया में फैंस टीवी पर वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले Sports18 नेटवर्क पर देख सकते हैं और रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now