RCB vs CSK Indian Premier League 2024: कल IPL 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें IPL 2024 के प्लेऑफ कंटेंशन में थीं, CSK का नेट रन अच्छा होने के कारण RCB को उन्हें एक निश्चित मार्जिन ने हराना था। आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और इस तरह CSK की टीम IPL 2024 Playoffs के लिए क्वालिफाई करने से केवल 10 रनों से चूक गई।
RCB ने किया IPL 2024 Playoffs के लिए क्वालिफाई
IPL 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की CSK पर 27 रनों की जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसी के साथ फाफ डुप्लेसिस की टीम IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने क्वालिफाई किया। वहीं, इस हार के साथ सीएसके का सफर IPL 2024 में पांचवें स्थान पर रहते हुए समाप्त होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। CSK को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 201 रन का टारगेट टच करना था, भले ही मैच हार जाती। लेकिन जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और 10 रनों के अंतर से प्लेऑफ क्वालिफाई करने से चूक गई।
ये भी पढ़े- प्ले ऑफ टीम आईपीएल 2024
2024 आईपीएल पॉइंट
14 मैचों में सात जीत के साथ RCB अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। 18 रनों से अधिक के अंतर से CSK को हराने से उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है। IPL 2024 points table में पहले स्थान पर कोलकाता (KKR) 19 अंकों के साथ बनी है। दूसरे और तीसरे पायदान पर RR और SRH की टीम हैं जिनके खाते में क्रमश: 16 और 15 अंक हैं और अभी उनके 1-1 मुकाबला बाकी है। राजस्थान और हैदराबाद की टीम रविवार को अपना लीग स्टेज मैच खेलने उतरेंगी और उनके बीच अब टाॅप-2 की लड़ाई होगी।
ये भी पढ़े- आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल सभी टीम
CSK vs RCB IPL 2024: आखिरी ओवर का रोमांच
19 ओवर के बाद CSK को IPL 2024 में चौथे स्थान के लिए क्वालिफाई करने के लिए 17 रनों की दरकार थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताते हुऐ पारी के आखिरी ओवर में गेंद उन्हें थमाई। धोनी और जडेजा क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया, जोकि IPL 2024 का सबसे लंबा six है। अब CSK को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए पांच गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन थश दयाल की दूसरी ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह को कैच थमा बैठें।
अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर ठाकुर ने शाॅट खेलने का प्रयास किया लेकिन बाॅल बैट को मिस करते हुए कीपर के पास गई। अब CSK को तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और केवल 1 रन बन पाया।
अब चेन्नई सुपरकिंग्स को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर रवीन्द्र जडेजा मौजूद थे। थश दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली। जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके और इस तरह राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूरू (RCB) ने IPL 2024 का लगातार अपना छठा मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने लिया।
ये भी पढ़े- आईसीसी टी20 विश्व कप नियमों में बदलाव और टूर्नामेंट का फॉर्मेट
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।