IPL 2024 Playoffs Scenario: जानें कब-कहाँ और किसकी होगी टक्कर आईपीएल 2024 Orange Cap & Purple Cap की दौड़ में कौन है आगें

IPL 2024 Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अब समाप्त हो चुका है। लीग स्टेज के समाप्त होते ही आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ की चार टीमें अर्थात् कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इसी ऑर्डर में IPL 2024 Playoff के लिए क्वालिफाई की है। अब क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है आईपीएल 2024 प्लेऑफ का और आईपीएल 2024 चैंपियन का।

IPL 2024 Playoffs|आईपीएल 2024 प्लेऑफ़

आईपीएल 2024 का 70वें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चार टीमों में से किसकी और कब टक्कर होगी, यह भी तय हो गया। रविवार 19 मई को सीजन के आखिरी डबल हेडर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान राॅयल्स (RR) की टीम दूसरे स्थान के लिए फाइट कर रही थी, जिसमें पैट कमिंस की SRH ने बाजी मारते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया। वहीं RR को तीसरे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा। इसी के साथ तय हो गया कि IPL 2024 Qualifier और IPL 2024 Eliminator में किन टीमों की टक्कर होगी।

रविवार डबल हेडर के दिन पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराकर 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान के लिए क्वालिफाई कर गई। हालांकि राजस्थान राॅयल्स (RR) के पास मौका था IPL 2024 points table की नंबर-1 टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर, SRH से आगे निकलने की लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका और दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट्स के साथ संतुष्ट होना पड़ा। बेहतर नेट रनरेट के कारण सनराइजर्स को दूसरा स्थान मिला।

ये भी पढ़े- आईपीएल 2024 अंक तालिका और टीम रैंकिंग यहां देखें पूरी जानकारी

 

आईपीएल 2024 में क्वालिफाइड टीमें

लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के साथ ही पहले क्वालिफायर और एलिमिनेटर की लाइन-अप तय हो गई है। IPL 2024 First Qualifier मैच पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद टीमों के बीच खेला जाएगा अर्थात् पहला क्वालिफायर मुकाबला KKR vs SRH के बीच मंगलवार 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद राजस्थान राॅयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2024 Eliminator मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

आईपीएल प्लेऑफ की खास बात है कि पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते है। IPL 2024 Playoffs नियम के मुताबिक, पहले क्वालिफायर को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाती है, वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में उतरेगी। यहां उनका सामना होगा एलिमिनेटर की विजेता टीम से अर्थात् RR vs RCB में से जो टीम हारेगी, वो सीधे बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानें कब है भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप

लीग स्टेज की समाप्ति के बाद IPL 2024 Orange Cap की लिस्ट काफी दिलचस्प हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली 708 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए है। वही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 583 रनों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ट्रैविस हेड 533 रनों के साथ तीसरे, RR के रियान पराग 531 रनों के साथ चौथे और गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन 527 रनों के साथ IPL 2024 orange cap list में 5वें स्थान पर बने हुए हैं।

आईपीएल 2024 पर्पल कैप

वही IPL 2024 Purple Cap list की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज हर्षल पटेल 24 विकेटों के साथ पहले स्थान पर बने हुए है। हालांकि उनकी टीम IPL 2024 Playoff के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। मुंबई इंडियंस (M1) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 विकेटों के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पंजाब किंग्स के ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 19 विकेटों के साथ तीसरे, KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 18 विकेटों के साथ चौथे और CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 17 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं। हालांकि इनमें से केवल एक गेंदबाज की टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकीं वह है वरुण चक्रवर्ती की कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR).

ये भी पढ़े- भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे यशस्वी जयसवाल का जीवन परिचय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 thoughts on “IPL 2024 Playoffs Scenario: जानें कब-कहाँ और किसकी होगी टक्कर आईपीएल 2024 Orange Cap & Purple Cap की दौड़ में कौन है आगें”

Leave a Comment