Champions Trophy History: चैंपियंस ट्राॅफी इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्राॅफी आईसीसी का एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है और अगले वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरो से चल रहीं है और खबर है कि आईसीसी मिड अक्टूबर तक ICC Champions Trophy 2025 Schedule की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 विश्व की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है और आखिरी बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान ने 2017 में जीता था। फाइनल मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया था और पाकिस्तानी टीम विजयी रहीं थी। चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है क्योंकि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। 

वनडे फार्मेट में खेला जाने वाला ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया एक प्रमुख दावेदार हैं। भारतीय टीम आखिरी बार चैंपियंस ट्राॅफी का खिताब साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। चलिए आज एक नजर डालते हैं उन टाॅप-5 भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने चैंपियंस ट्राॅफी इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाएं है।

चैंपियंस ट्राॅफी इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज (Champions Trophy History)

  • रवीन्द्र जडेजा 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा इस लिस्ट में टाॅप करते हुए नजर आते है। चैंपियंस ट्राॅफी इतिहास में जडेजा भारतीय टीम की ओर सफलतम गेंदबाज रहें है, उनके नाम चैंपियंस ट्राॅफी के 10 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाने का रिकाॅर्ड है। रवीन्द्र जडेजा 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और टीम इंडिया को ट्राॅफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। रवीन्द्र जडेजा चैंपियंस ट्राॅफी की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारमाना भी कर चुके है।

  • हरभजन सिंह 

    टर्रबनेटर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी इस सूची में शामिल है। भज्जी अपने करियर में भारत की तरफ से 13 चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों का हिस्सा रहें है और कुल 14 विकेट चटकाने में सफल रहें है। इस दौरान भज्जी का औसत 35.52 रहा है और केवल 3.96 की इकाॅनामी रेट से रन खर्च किए है। चैंपियंस ट्राॅफी में भज्जी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 

    • ईशांत शर्मा 

      भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इंडिया को 2013 ICC Champions Trophy का फाइनल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। एक समय जब मुकाबला इंग्लैंड की ओर शिफ्ट कर रहा था तो ईशांत शर्मा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी कला का प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक विकेट चटकाएं और मुकाबले को काफी हद तक भारत की ओर मोड़ने में मदद की। ईशांत भारत के लिए 7 चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों का हिस्सा रहें है और इस दौरान उन्होंने 23.84 की औसत से कुल 13 विकेट चटकाने में सफल रहे है। चैंपियंस ट्राॅफी में ईशांत शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 

      • सचिन तेंदुलकर 

        आप सब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम देकर यकींनन हैरान होंगे। दरअसल सचिन तेंदुलकर अपने करियर में रन बनाने के अलावा अच्छे-खासे विकेट भी चटकाएं है। चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों में उनकी सफलता इस बात को बयां भी कर रहीं है। सचिन तेंदुलकर ने चैंपियंस ट्राॅफी के 16 मैचों में गेंदबाजी कुल 14 विकेट चटकाएं और कप्तान के एक तुरूप के इक्के के रूप में साबित हुआ करते थे। 

        • जहीर खान  

          टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर खान भी इस लिस्ट में शामिल है। जहीर खान लंबे समय तक के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट के लीडर की भूमिका निभा चुके है। जहीर खान चैंपियंस ट्राॅफी के 9 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहें है और कुल 15 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों में जहीर खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

          WhatsApp Group Join Now
          Telegram Group Join Now