Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर IPL 2024 Final में प्रवेश किया। गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ते ही टीम बिल्कुल अलग दिख रही है और कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी जब 26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में IPL 2024 Trophy लिफ्ट करते दिखें। केकेआर के शानदार परफार्मेंस का श्रेय काफी हद तक टीम के मेंटाॅर गौतम गंभीर को जाता है। इसी बीच वसीम अकरम ने गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के नरेटिव को सपोर्ट किया है और उन्हें इस पद के लिए परफेक्ट च्वाइस कहा है। चलिए जानते हैं वसीम अकरम ने ऐसा क्यों कहा?
BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे है। चूंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ICC T20 World Cup 2024 के बाद समाप्त हो रहा है, पाकिस्तान के मशहूर तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अब मान लिया है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन हेड कोच साबित होंगे।
ये भी पढ़े- आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ सिनेरियो जानें कब-कहाँ और किसकी होगी टक्कर आईपीएल 2024
गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के सवाल पर वसीम अकरम ने क्या कहा?
जैसा कि आप जानते है कि ICC T20 World Cup 2024 की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में BCCI ने अगले कोच के लिए आवेदन मांगे है। रिपोर्ट्स के अनुसार Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच पद की दौड़ में सबसे आगे है। बीसीसीआई भी गौतम गंभीर को onboard लेने में काफी इच्छुक है। इसको लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,
” मेरे हिसाब से अगर टीम इंडिया इंडियन कोच की तलाश कर रही है तो सबसे बेस्ट उम्मीदवार गौतम गंभीर ही है। लेकिन यह पूरी तरह गंभीर पर निर्भर करता है कि वे इसे स्वीकारते है या नहीं। उन्होंने पॉलिटिक्स छोड़ दी है क्योंकि उसमें काफी समय लग जाता है। अब वह अपने परिवार और क्रिकेट में अपनी सेवाओं के लिए concentrated है।”
ये भी पढ़े- जानें आईसीसी टी20 विश्व कप नियमों में बदलाव और टूर्नामेंट का फॉर्मेट
वसीम अकरम ने गिनाई गौतम गंभीर की खासियतें
पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर चुके है और उस समय गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे, ने आगे बातचीत में कहा कि गौतम गंभीर वाकई में काफी सीधे और सरल स्वभाव वाले व्यक्ति है। क्रिकेट को लेकर काफी जूनूनी है। लोगों को लगता है कि गंभीर मुश्किल इंसान है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, वह चीजों को सामने कह देते है। खेल को लेकर उनके विचार काफी स्पष्ट और सटीक है। ज्यादातर लोग ऐसी बातें बोलते है जिससे किसी को ठेस ना पहुंचे, लेकिन गंभीर एक ऐसा व्यक्ति है जो चीजें पसंद ना आने पर आपके मुंह पर बोल देगा। यहीं उनकी खासियत है। वह किसी भी टीम में आक्रामकता और काम्पटिटीव स्पिरिट लेकर आते है जिससे टीम के हर एक इंडुविजुअल आगे आकर परफार्म करने को इच्छुक होता है।
अन्य विकल्पों पर वसीम अकरम की राय
इसके अलावा वसीम अकरम ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अन्य विकल्पों पर बातचीत करते हुए कहा कि आशीष नेहरा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे नाम भी इस रेस में होंगे। आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस (GT) के साथ काफी अच्छा काम किया है। वीवीएस लक्ष्मण जो NCA के प्रमुख है, ने भी काफी अच्छा काम किया है। भारतीय क्रिकेट में हर एक चीज का प्राॅसेस होता है। मेरे हिसाब से बीसीसीआई के पास ICC T20 World Cup 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद के काफी अच्छे विकल्प है।
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के जो आवेदन मांगे है, उसके अनुसार अगले कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से ICC ODI World Cup 2027 तक का होगा।
ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें कब है भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।