Team India-A Announced for Australia Tour: BCCI ने आगामी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT 2024-25) से पहले ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खेले जाने दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-A (India A) की टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया-A (India A) के लिए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया की मुख्य टीम जोकि अगले महीने से बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2024-25 के अंतर्गत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में होगी, में शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंडिया-A की कमान संभालेंगे ऋतुराज गायकवाड़
चयनकर्ताओं ने सोमवार देर रात ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडिया-A (India A) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। साथ ही यह भी घोषणा की कि इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उनके डिप्टी होंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सेलेक्टर्स काफी भरोसा जता रहें है और उन्हें भविष्य में कप्तानी के लिए एक विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। इस साल उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में दिलीप ट्राॅफी में इंडिया-C जबकि ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए। वो फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहें है।
यंग स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि मुख्य टीम में बैकअप ओपनर के रूप में अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें। वहीं इस दौरे पर गायकवाड़ के डिप्टी डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंभार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के पास भी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2024-25 में सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का एक अच्छा मौका है।
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली 15 सदस्यीय इंडिया-A (India A) टीम में जगह दी गई है। BCCI की सेंट्रल कांट्रेक्ट से निकाले गए ईशान किशन धीरे-धीरे चयनकर्ताओं की नजर में वापस आने लगे है। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दिलीप ट्राॅफी, बूची बाबू टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में उनका 1-1 शतक है।
वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रर्दशन करने वाले युवा खिलाड़ियों साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत और रिकी भुई जैसे खिलाड़ियों को भी इंडिया-A (India A) टीम में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-A की 15 सदस्यीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, नीतीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल, मानव सुथार, तनुष कोटियान।
इंडिया-A टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे 2024 का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर India A की टीम ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलेगी। पहला प्रथम श्रेणी मुकाबले मैके में जबकि दूसरा प्रथम श्रेणी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इसके बाद India A की टीम पर्थ के वाका (WACA) में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया से तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाॅड गेम में भिड़ेगी।
Date | Match | Timings (Local) | Venue |
31 अक्टूबर- 3 नवंबर | India A vs Australia A | 10:00AM | जीबीआरए, मैके |
7 नवंबर- 10 नवंबर | India A vs Australia A | 10:30AM | एमसीजी, मेलबर्न |
15 नवंबर-17 नवंबर | India vs India A | 10:20AM | वाका, पर्थ |
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।